महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के 1,825 नए मामले सामने आए, 24 घंटों में 21 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में कोविड-19 (Covid-19 in Maharashtra) के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 25,728 हो गयी है. संक्रमण से ठीक होने की दर 97.43 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत बनी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस के 1,825 नए मामले सामने आए. (फाइल फोटो)
मुंबई:

महाराष्ट्र (Maharashtra) में बुधवार को कोविड-19 (COVID-19) के 1,825 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,96,645 हो गयी जबकि 21 और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,39,866 तक पहुंच गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी के मुताबिक, राज्य में बीते 24 घंटे में 2,879 रोगियों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 64,27,426 हो गई है.

महाराष्ट्र में कोविड-19 (Covid-19 in Maharashtra) के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 25,728 हो गयी है. संक्रमण से ठीक होने की दर 97.43 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत बनी हुई है.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के अनुसार महाराष्ट्र में अब तक 6,13,70,390 नमूनों की कोविड-19 जांच (Covid-19 Test) की गयी है, जिसमें से 1,21,570 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में की गयी. महाराष्ट्र के 36 जिलों में से 12 जिलों में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) का कोई नया मामला सामने नहीं आया.

Advertisement

महाराष्ट्र के आठ क्षेत्रों में से मुंबई क्षेत्र में सर्वाधिक 818 नए मामले सामने आए. राजधानी मुंबई में इस दौरान कोविड-19 (COVID-19) के 462 नए मामले सामने आए जबकि चार रोगियों की मौत हो गयी.
 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
UP Breaking: Sambhal में BJP नेता Gulfam Singh Yadav के घर में घुसकर दिया जहरीला इंजेक्‍शन, हुई मौत