महाराष्ट्र में कोरोना के 1,080 नए मामले सामने आए, 47 मरीजों की मौत

पुणे क्षेत्र में कोविड संक्रमण के 428 नए मामले सामने आए जबकि मुंबई क्षेत्र में 242 नए मामले दर्ज किए गए

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
मुंबई:

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 1,080 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78,60,317 हो गई जबकि 47 और रोगियों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,43,633 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी. इससे पहले राज्य में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 806 नए मामले सामने आए थे, जबकि चार मरीजों की मौत हुई थी.

संक्रमण के नए मामलों में पुणे क्षेत्र में संक्रमण के 428 नए मामले सामने आए जबकि मुंबई क्षेत्र में 242 नए मामले दर्ज किए गए. पुणे क्षेत्र में सर्वाधिक 29 मरीजों की मौत हुई. राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 135 नए मामले सामने आए और दो मरीजों की मौत हो गई.

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में बीते 24 घंटे में 2,488 रोगी ठीक हुए, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 76,99,623 हो गई है. संक्रमण से ठीक होने की दर 97.96 प्रतिशत हो गयी है. मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत बनी हुई है.

बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 13,070 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में अब तक 7,73,83,579 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 94,475 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में की गई.

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy: Virat Kohli की शानदार पारी पर Babul Supriyo ने कही ये बात
Topics mentioned in this article