महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1,045 नए मामले, एक संक्रमित की मृत्यु

राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 4,559 हो गयी. महाराष्ट्र में बुधवार को संक्रमण के 1,081 नये मामले आये थे लेकिन संक्रमण से मृत्यु का कोई मामला सामने नहीं आया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बुधवार को मामलों में बढ़ोतरी 24 फरवरी के बाद सर्वाधिक थी.
मुंबई:

महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,045 नये मामले सामने आये और एक संक्रमित की मृत्यु हो गयी. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 4,559 हो गयी. महाराष्ट्र में बुधवार को संक्रमण के 1,081 नये मामले आये थे लेकिन संक्रमण से मृत्यु का कोई मामला सामने नहीं आया था.

बुधवार को मामलों में बढ़ोतरी 24 फरवरी के बाद सर्वाधिक थी. बृहस्पतिवार को मुंबई में अकेले 704 मामले सामने आये. राज्य में संक्रमण से मृत्यु का एक मामला मुंबई में सामने आया.

यह भी पढ़ें:
कोरोनावायरस अपडेट : भारत में नए COVID-19 केसों में 35.2 फीसदी उछाल, पिछले 24 घंटे में 3,712 मामले
कोराना काल में बेरोजगारी बढ़ी, 75 फीसदी परिवारों की कमाई घटी : सर्वे में खुलासा
मुंबई में पिछले 24 घंटे में 739 नए कोरोना केस, संक्रमण दर 8.4%; 1 फरवरी के बाद आए सबसे अधिक मामले

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,828 नए मामले, 14 लोगों की मौत

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
World की सबसे महंगी मुद्रा है Kuwaiti Dinar, सुनकर कान से निकलेगा धुआं
Topics mentioned in this article