कौन हैं 'समाजवादी इत्र' लॉन्च करने वाले MLC पुष्पराज जैन? जिनके ठिकानों पर IT ने की है छापेमारी

छापेमारी इनकम टैक्स की मुंबई यूनिट कर रही है, लखनऊ के IT अधिकारी भी साथ हैं.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
उत्तर प्रदेश, NCR, मुंबई में क़रीब 50 जगहों पर छापेमारी जारी है.
नई दिल्ली:

कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन पर GST की छापेमारी के बाद आज पुष्पराज जैन उर्फ़ पम्पी के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी हो रही है. उत्तर प्रदेश, NCR, मुंबई में क़रीब 50 जगहों पर छापेमारी जारी है. छापेमारी इनकम टैक्स की मुंबई यूनिट कर रही है, लखनऊ के IT अधिकारी भी साथ हैं. मुंबई में चार अलग-अलग जगहों पर छापेमारी हो रही है. इस छापेमारी को लेकर समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर निशाना साधा है. समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया है, 'पिछली बार की अपार विफलता के बाद इस बार BJP के परम सहयोगी IT ने सपा MLA पुष्प राज जैन और कन्नौज के अन्य इत्र व्यापारियों के यहां पर आख़िर छापे मार ही दिए हैं. डरी BJP द्वारा केंद्रीयएजेंसियों का खुलेआम दुरुपयोग, यूपी चुनावों में आम है. जनता सब देख रही है वोट से देगी जवाब.'

पुष्पराज जैन कौन?
  1. कन्नौज के बड़े कारोबारी हैं पुष्पराज जैन उर्फ़ पम्पी.
  2. इत्र, पेट्रोल पंप, कोल्ड स्टोरेज का कारोबार करते हैं. 
  3. समाजवादी पार्टी के MLC हैं पुष्पराज जैन.
  4. 9 नवंबर 2021 को 'समाजवादी इत्र' लॉन्च किया था.
  5. कन्नौज के मलिक मियां परफ़्यूमर के ठिकानों पर भी IT के छापे.
  6. पीयूष जैन पर GST छापे के दौरान पम्पी जैन का नाम सामने आया था. पीयूष जैन के यहां GST रेड के दौरान पम्पी जैन ने बयान दिया था कि पीयूष जैन से उसका कोई रिश्ता नहीं है
  7. Advertisement
  8. इससे पहले पीयूष जैन के कानपुर और कन्नौज परिसर में छापेमारी हुई, जिसमें ₹ 196 करोड़ नकद और 23 किलो सोना बरामद हुआ है. 
Advertisement
Featured Video Of The Day
Mokama Murder Case पर Election Commission ने DGP से मांगी रिपोर्ट | Dularchand Yadav
Topics mentioned in this article