उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (yogi Adiotyanath) की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में अयोध्या (Ayodhya) हवाई अड्डे का नाम बदलने के प्रस्ताव पर मुहर लग गई है. प्रस्ताव में इस एयरपोर्ट का नाम बदलकर 'मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डा' करने की सिफारिश की गई है. अब इस प्रस्ताव को राज्य विधान मंडल से पास करा कर नागरिक उड्डयन मंत्रालय को भेजा जाएगा. नाम बदलने पर अंतिम फैसला केंद्र सरकार के इस मंत्रालय द्वारा लिया जाएगा. यूपी सरकार द्वारा जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी गई है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवंबर 2018 में दीपावली की पूर्व संध्या पर दीपोत्सव के अवसर पर घोषणा की थी कि अयोध्या में अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू दोनों टर्मिनल होंगे और संभवतः यह यूपी के सबसे बड़े हवाई अड्डों में से एक हो सकता है.
'लव जिहाद' मामले के बीच जबरन धर्मांतरण को रोकने के लिए अध्यादेश को यूपी सरकार की मंजूरी
फिलहाल अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य जारी है. कोरोना संकट के बीच 4 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी आधारशिला रखी थी.