दिल्ली के  कई इलाकों में 27 दिसंबर को हो सकती है पानी की किल्लत 

दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) ने शनिवार को कहा कि भूमिगत जलाशयों और विभिन्न पंपिंग स्टेशन की वार्षिक साफ-सफाई की वजह से शहर के कई इलाकों में 27 दिसंबर को पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
डीजेबी ने कहा कि इस दौरान जिन इलाको में पानी की कमी रहेगी, वहां टैंकर उपलब्ध रहेंगे.
नई दिल्ली:

दिल्ली में पंपिंग स्टेशन की वार्षिक साफ-सफाई के चलते राजधानी में रहने वाले लोगों को सोमवार को पानी की किल्लत से जूझना पड़ा सकता है. दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) ने शनिवार को कहा कि भूमिगत जलाशयों और विभिन्न पंपिंग स्टेशन की वार्षिक साफ-सफाई की वजह से शहर के कई इलाकों में 27 दिसंबर को पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी. डीजेबी ने एक बयान में कहा कि निवासियों को पर्याप्त मात्रा में जल का संग्रह करने की सलाह दी जाती है. बयान में कहा गया कि भूमगित जलाशयों और विभिन्न पंपिंग स्टेशन की सालाना साफ-सफाई की वजह से कुछ इलाकों में 27 दिसंबर को पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी.

यमुना की सफाई के लिए बड़ा कदम, केजरीवाल ने किया 'यमुना क्लीनिंग सेल' का गठन

बयान के अनुसार, कालकाजी में एलआईजी डीडीए फ्लैट, पंचशील एंक्लेव, मयूर विहार फेज-2, अकबर रोड, सरोजिनी नगर, अशोका होटल, शांति पथ, सफदरजंग, रेस कोर्स, सुजान सिंह पार्क, संसद पुस्तकालय परिसर समेत अन्य इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी. डीजेबी ने कहा कि इस दौरान पानी के टैंकर उपलब्ध रहेंगे.

यमुना नदी में अमोनिया का स्तर बढ़ने से दिल्ली में पानी की सप्लाई प्रभावित : राघव चड्ढा

Featured Video Of The Day
Mitali Raj On World Cup Win: Mithali Raj ने बताई Team India के जीतने की सबसे बड़ी वजह | IND vs SA
Topics mentioned in this article