बिहार चुनाव : नीतीश कुमार पर फेंकी प्याज तो बोले तेजस्वी यादव- ये अलोकतांत्रिक व्यवहार

RJD नेता और 'महागठबंधन' की ओर से CM कैंडिडेट तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर प्याज फेंके जाने की निंदा की है.

Advertisement
Read Time: 19 mins
पटना:

बिहार के विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) की जंग दिलचस्प होती जा रही है. अब तक दो चरणों के मतदान हो चुके हैं. मंगलवार को 17 जिलों की 94 सीटों पर वोट डाले गए. शाम 6 बजे तक मतदान प्रतिशत करीब 54 फीसदी रहा. मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) मधुबनी में चुनाव प्रचार कर रहे थे. एक जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री पर प्याज फेंकी गई. सुरक्षाकर्मियों ने फौरन उन्हें कवर किया. इस दौरान नीतीश ने अपना भाषण जारी रखा. RJD नेता और 'महागठबंधन' की ओर से CM कैंडिडेट तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने इस घटना की निंदा की है.

तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, 'आज चुनावी सभा में किसी ने आदरणीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की ओर प्याज फेंकी. यह पूर्णत: निंदनीय, अलोकतांत्रिक और अवांछनीय व्यवहार है. लोकतंत्र में प्रतिरोध की अभिव्यक्ति सिर्फ मतदान में होनी चाहिए और इसके अलावा कोई भी तरीका स्वीकार्य नहीं हो सकता.'

Advertisement

बताते चलें कि CM नीतीश कुमार पर प्याज फेंके जाने की घटना मधुबनी के हरखाली की है. जनसभा में जब मुख्यमंत्री नौकरियों की बात कर रहे थे, तब भीड़ में से किसी ने उनपर प्याज फेंक दी. इसपर नीतीश कुमार मंच से ही नाराज हो गए और बोले, 'खूब फेंको, फेंकते रहो, इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.' जब प्‍याज फेंकने वाले को भीड़ ने पकड़ लिया तो CM ने कहा, 'उसे जाने दीजिए, उस पर कोई ध्‍यान देने की जरूरत नहीं है.'

Advertisement

बिहार चुनाव : नीतीश कुमार का तेजस्वी-चिराग पर नया तंज- 'जिन्हें सबकुछ विरासत में मिला...'

जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री के निशाने पर लालू यादव और उनका परिवार रहा. नीतीश कुमार ने यादव परिवार पर बिहार को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए कहा, 'तेजस्‍वी 10 लाख सरकारी नौकरियों का वादा कैसे कर सकते हैं, जब लालू यादव अपने 15 साल के शासन में लोगों को नौकरी नहीं दे पाए. हमारे शासन की 6 लाख नौकरियों की तुलना में उन्‍होंने 15 साल में केवल 95 हजार नौकरियां दी थीं.'

Advertisement

VIDEO: रवीश कुमार का प्राइम टाइम : बिहार चुनाव - महिला वोटरों ने नीतीश का साथ छोड़ दिया?

Featured Video Of The Day
Iran Vs Israel: Middle East में जारी तनाव के बीच Taliban की लगी लॉटरी! धड़ल्ले से नोट छाप रहा Afghanistan