यूक्रेन से अपनी बिल्लियों के साथ वापस लौटा भारतीय छात्र, भारतीय दूतावास ने की मदद

इंसान और जानवरों का याराना जमाने पुराना है. इस बात को फिर से यूक्रेन (Ukraine) से लौटने वाले लोग सही साबित कर रहे हैैं जो इस मुश्किल घड़ी में भी अपने जानवरों के साथ देश वापस लौटे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अभी भी हजारों भारतीय वतन वापसी का इंतजार कर रहे हैं.
नई दिल्ली:

यूक्रेन (Ukraine) में रूस के हमले के बाद वहां के हालात बेहद भयावह हो गए थे. ऐसे में वहां हजारों भारतीय फंसे थे. जिनमें से ज्यादातर लोग वहां से किसी भी हाल में निकलना निकलने के रास्ते खोजने में लगे हैं. मुश्किलों हालातों में जब लोग को वापस लाया जा रहा है. तब कई ऐसे लोगों की भी कहानियां सामने आई जो अपने पालतू जानवर को भी यूक्रेन में अकेले छोड़ने के बजाय अपने साथ लेकर आए.

यूक्रेन से रेस्क्यू किए गए छात्रों में से एक अपने साथ पालतू बिल्ली (Pet Cat) को भी लाया है. इस छात्र ने बताया- भारतीय दूतावास (Indian Embassy) ने मेरे पालतू जानवरों को अपने साथ वापस लाने में मदद की. उसने कहा कि मेरी बिल्लियां मेरी जिंदगी हैं, मैं उन्हें यूक्रेन में पीछे नहीं छोड़ सकता था. मैं वहां फंसे सभी से अपने पालतू जानवरों को वापस लाने का अनुरोध करता हूं.

ये भी पढ़ें: Covid-19 Updates : पिछले 24 घंटे में 5,476 नए केस दर्ज, 60,000 से कम हुई एक्टिव मरीजों की संख्या

रविवार सुबह 182 भारतीय नागरिकों को लेकर एक विशेष उड़ान रोमानिया के बुखारेस्ट से मुंबई पहुंची. वहीं, एक अन्य फ्लाइट 183 स्टूडेंट्स को लेकर बुडापेस्ट से दिल्ली में लैंड हु. इसके अलावा एयरफोर्स का C-17 विमान 210 यात्रियों को लेकर दिल्ली के पास हिंडन एयरबेस पर उतरा. आज के दिन अभी तक तीन विमान से 575 यात्री दिल्ली और मुंबई पहुंचे.

VIDEO: कितना कारगर है वयस्क कोविड-19 मरीजों के लिए नेज़ल स्प्रे, जानें हर जरूरी बात

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections: Rahul Gandhi को Tej Pratap ने ये क्या बोल दिया... | Bihar Politics | NDTV India