Covid-19 : कल की तुलना में देश में कोरोना मामलों में 21% का इजाफा, 24 घंटों में 27,553 नए केस

Covid-19 : देश में पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामले बढ़कर के 1,22,801 हो गए हैं. साथ ही सक्रिय मामले अब भी कुल मामलों का एक फीसद से कम बने हुए हैं. फिलहाल देश में एक्टिव केसों की संख्‍या कुल मामलों का 0.35 फीसद है. 

नई दिल्‍ली :

भारत में ओमिक्रॉन (Omicron) की दस्‍तक के बाद से कोरोना के मामले (Corona Cases) बहुत ही तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 27,553 मामले सामने आए हैं. इससे एक दिन पहले देश में 22,775 मामले सामने आए थे. देश में कल के मुकाबले में 21 फीसद मामले बढ़ गए हैं. साथ ही देश में अचानक सक्रिय मामलों में भी जबरदस्‍त उछाल दर्ज किया गया है. देश में पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामले बढ़कर के 1,22,801 हो गए हैं. साथ ही सक्रिय मामले अब भी कुल मामलों का एक फीसद से कम बने हुए हैं. फिलहाल देश में एक्टिव केसों की संख्‍या कुल मामलों का 0.35 फीसद है. 

देश में पिछले 24 घंटे के दौरान ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या में भी इजाफा देखने को मिला है. देश में इस महामारी से बीते 24 घंटे में 9,249 लोग ठीक होने में कामयाब रहे हैं, जिसके बाद ठीक होने वालों की कुल संख्‍या 3,42,84,561 तक पहुंच गई है. साथ ही देश में रिकवरी रेट फिलहाल 98.27 फीसद हो गई है. 

यूरोप में कोविड महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक 10 करोड़ से ज्‍यादा मामले: रिपोर्ट 

पिछले 24 घंटे में दैनिक पॉजिटिविटि रेट बढ़कर 2.55 फीसद दर्ज की गई है. वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.35 फीसद तक पहुंच गई है. इसके साथ ही अब तक देश में कोरोना की जांच के लिए 68 करोड़ से ज्‍यादा टेस्‍ट किए जा चुके हैं. देश में 24 घंटे के दौरान 284 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

तस्‍वीरें: कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद दिल्‍ली के लोकप्रिय स्‍थानों पर नए साल में दिखी भारी भीड़

पिछले 5 दिनों में कोरोना के मामलों में लगातार बढोतरी देखी जा रही है. 28 दिसंबर को कोरोना के 9,195 मामले सामने आए थे, जिसके बाद 29 दिसंबर को 13,154, 30 दिसंबर को 16,764, 31 दिसंबर को 22,775 और एक जनवरी को 27,553 मामले सामने आए. 

'वैक्सीन के दोनों डोज़ के बाद भी हो सकता है Omicron, पर जल्द ही जाएंगे ठीक' : डॉ. सुरेश कुमार

देश में वैक्‍सीन लगवाने वालों का आंकड़ा भी रोजाना बढ़ रहा है. देश में अब तक 145.44 करोड़ वैक्‍सीन की डोज लोगों को लगाई जा चुकी है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दिल्‍ली में कोरोना की रफ्तार बढ़ने के बावजूद बाजारों में भीड़, कोरोना नियमों का नहीं हो रहा पालन