भारत में पिछले 24 घंटे में 42,982 नए COVID-19 केस

Coronavirus Cases Today: 24 घंटे में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 41,726 है. रिकवरी रेट की बात करें तो 97.37 प्रतिशत है.  अभी तक ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,09,74,748 है.  

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Covid-19 Cases in India: देश में एक दिन में कोरोना के नए मामले 40 हजार के पार
नई दिल्ली:

भारत में बुधवार की तुलना में आज नए कोविड-19 (Covid-19) केसों की संख्या में वृद्धि हुई है. भारत में पिछले 24 घंटे में 42,982 नए केस सामने आए और 533 लोगों की मौत हुई है. वहीं 24 घंटे में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 41,726 है. रिकवरी रेट की बात करें तो 97.37 प्रतिशत है.  अभी तक ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,09,74,748 है.  वीकली पोजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से नीचे 2.37% है. वहीं डेली पोजिटिविटी रेट पिछले 10 दिन से 3 प्रतिशत से नीचे 2.58% पर है. वहीं वैक्सीन की 48.93 डोज दी जा चुकी हैं. पिछले 24 घंटे में टीके की 3755115 डोज  दी गई हैं.

दिल्ली में कोरोना के मामलों में रोजाना आ रही है गिरावट
बता दें कि देश में जारी कोरोना की दूसरी लहर से दिल्ली अब लगभग उबर चुकी है. दिल्ली में कोरोना के दैनिक मामलों में रोजाना गिरावट देखने को मिल रही है. राहत की बात यह है कि दिल्ली में बीते 24 घंटे में किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना से अभी तक हुई मौतों की बात करें तो, यह आंकड़ा 25,058 है. इससे पहले, 18 जुलाई, 24 जुलाई और 2 अगस्त को भी कोरोना से किसी भी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई थी.  स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में बीते 24 घंटे में 67 नए मामले सामने आए हैं, वहीं कोरोना संक्रमण दर 0.09 फीसदी है. कोरोना संक्रमण की धीमी पड़ती रफ्तार के बीच दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 513 हो गई है, जो कि इस पूरे साल में सबसे कम है. स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक 157 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.03 फीसदी है. दिल्ली में महामारी से रिकवरी दर लगातार 20वें दिन 98.21 फीसदी है.

अंडमान निकोबार में कोविड-19 का एक नया मामला आया सामने

केंद्र शासित प्रदेश अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक- 24 घंटे के दौरान कोविड-19 का सिर्फ एक नया मामला आया है, जिससे यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,540 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.अधिकारी ने बताया कि द्वीपसमूह में वर्तमान में छह मरीजों का उपचार चल रहा है. ये सभी दक्षिण अंडमान जिले के हैं. अन्य दो जिले, उत्तर एवं मध्य अंडमान निकोबार संक्रमण मुक्त हैं. अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान एक और मरीज के स्वस्थ होने से संक्रमण से उबरे मरीजों की संख्या 7,405 हो गई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
IPL 2025 Breaking News: India-Pakistan Ceasefire के बाद IPL का New Schedule जारी
Topics mentioned in this article