भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 29,398 नए COVID-19 केस, 414 की मौत

New COVID-19 Cases: भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus India Report) अब धीरे-धीरे थम रहा है लेकिन वैक्सीन न आने तक सावधानी बेहद जरूरी है. पिछले 24 घंटों में 29,398 नए मामले सामने आए हैं.

Advertisement
Read Time: 15 mins
C
नई दिल्ली:

भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 6.88 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 15.68 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. संक्रमितों की संख्या करीब 98 लाख हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 97,96,769 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (गुरुवार सुबह 8 बजे से लेकर शुक्रवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 29,398 नए मामले सामने आए हैं. कोरोनावायरस पर लाइव अपडेट्स यहां देखें.

पिछले 24 घंटों में 37,528 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 414 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 92,90,834 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,42,186 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या 4 लाख से नीचे है. इस समय देश में 3,63,749 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 94.83 प्रतिशत पर पहुंच गया है. यह अब तक सबसे ज्यादा है. पॉजिटिविटी रेट 3.36 फीसदी है. डेथ रेट 1.45 प्रतिशत है. 10 दिसंबर को 8,72,497 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 15,16,32,223 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

भारत में COVID-19 संबंधी जांच की संख्या 15 करोड़ के पार, 11 दिन से 40,000 से कम आ रहे नए मामले

Advertisement

बताते चलें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नवंबर महीने में कोरोना की तीसरी लहर ने कहर मचा दिया था. लगभग हर रोज करीब 8000 मामले सामने आ रहे थे. दिसंबर की शुरुआत से मामले कम होना शुरू हुए और अब संक्रमण का रिकवरी रेट 95 फीसदी के करीब (94.93 फीसदी) पहुंच गया है. दिल्ली में कोरोना के मामले 6 लाख का आंकड़ा पार कर चुके हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 18,753 है. अब तक 9874 मरीजों की मौत हुई है.

Advertisement

VIDEO: कोवैक्सीन पूरी तरह से भारतीय, शुरुआती ट्रायल में सुरक्षित पाई गई है : रणदीप गुलेरिया

Featured Video Of The Day
Haryana Elections 2024: क्या है Rohtak का सियासी माहौल? NDTV की Ground Report | Haryana Ka Akharaa