हरियाणा के कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई के बागी तेवर, भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी के अध्यक्ष बनने से तेवर तीखे

पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत भजन लाल के पुत्र बिश्नोई खुद भी हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के दावेदार थे. हुड्डा के करीबी माने जाने वाले उदय भान दलित समुदाय से आते हैं और उन्होंने कुमारी सैलजा का स्थान लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Haryana Congress : उदय भान को हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया है (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

पंजाब समेत कई राज्यों में अंदरूनी कलह का सामना कर रही कांग्रेस के सामने अब हरियाणा में भी संकट खड़ा हो गया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई ने अब बागी तेवर दिखाए हैं. हरियाणा में कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी उदय भान को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने के बाद बागी रुख अपनाने का संकेत दिया है. उन्होंने बुधवार को कहा कि आगे कोई कदम उठाने से पहले वह राहुल गांधी से जवाब मांगेंगे. उन्होंने ट्वीट किया, 'आप सबके संदेश सोशल मीडिया पर पढ़ रहा हूं. आपका बेहिसाब प्यार देख कर मैं अत्यंत भावुक हूं. आपकी तरह ग़ुस्सा मुझे भी बहुत है. लेकिन मेरी सब से प्रार्थना है कि जब तक मैं राहुल जी से जवाब ना मांग लूं, हमें कोई कदम नहीं उठाना है. अगर मेरे प्रति आपके मन में स्नेह है तो संयम रखें.'

पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत भजन लाल के पुत्र बिश्नोई खुद भी हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के दावेदार थे. हुड्डा के करीबी माने जाने वाले उदय भान दलित समुदाय से आते हैं और उन्होंने कुमारी सैलजा का स्थान लिया है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Rahul Gandhi ने पकड़ी मछली, क्यों मच गया सियासी बवाल? | Sawaal India Ka