गिलोय सुरक्षित है, इसका कोई विषाक्त असर नहीं : सरकार

बयान में कहा गया है कि कोविड-19 के प्रबंधन में इसका उपयोग किया गया है. इसके संपूर्ण स्वास्थ्य फायदों को देखते हुए इसके विषाक्त होने का दावा नहीं किया जा सकता.

Advertisement
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

आयुष मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार गिलोय सुरक्षित और इसका कोई विषाक्त असर नहीं है. मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘मीडिया के कुछ वर्गों ने गिलोय को लिवर खराब होने से बेवजह जोड़ा है. आयुष मंत्रालय एक बार फिर से कहता है कि गिलोय सुरक्षित है और उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार इसका कोई विषाक्त असर नहीं होता.''

Benefits Of Giloy: इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मददगार है गिलोय, ये हैं अन्य फायदे

बयान में कहा गया कि आयुर्वेद में इसे कायाकल्प करने वाली सर्वश्रेष्ठ जड़ी बूटी कहा गया है. हालांकि, किसी औषधि का सुरक्षित होना उसके उपयोग के तरीके पर निर्भर करता है.

बयान में कहा गया है कि कोविड-19 के प्रबंधन में इसका उपयोग किया गया है. इसके संपूर्ण स्वास्थ्य फायदों को देखते हुए इसके विषाक्त होने का दावा नहीं किया जा सकता.

कैसे पतंजलि में इलाज के नाम पर ठगे जा रहे हैं लाखों ?

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Navaratri 2024: Gujarat: Vadodara के अंबा माता मंदिर में नवरात्र के दौरान सिर्फ पुरुष करते हैं गरबा
Topics mentioned in this article