Delhi Coronavirus Update: 24 घंटे में कोरोना से कोई मौत नहीं, जानिए सक्रीय मरीजों की संखया

सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.026 फीसदी है और रिकवरी दर 98.23 फीसदी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में 73 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं. अब तक कुल 14,16,083 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 386 है. इनमें से 165 मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है. 
नई दिल्ली:

राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार फिलहाल थमती नजर आ रही है. गुरुवार को कोरोना संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई. शहर में कोरोना से मौत का कुल आंड़का 25,100 है. वहीं 24 घंटे में 55 नए मामले सांमने आए हैं. इसके साथ ही अब तक 14,41,569 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. कोरोना संक्रमण दर 0.09 फीसदी हो गई है. वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 386 है. इनमें से 165 मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है. 

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन का कोई नया मामला नहीं, कोरोना के 789 नए मामले, सात लोगों की मौत

सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.026 फीसदी है और रिकवरी दर 98.23 फीसदी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में 73 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं. अब तक कुल 14,16,083 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जिससे स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत की सांस ली है.

Omicron: अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानों के परिचालन पर 31 जनवरी तक के लिए लगाई गई रोक

जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 59,890 टेस्ट किए गए हैं, इनमें 51,411 RTPCR टेस्ट और 8479 एंटीजन टेस्ट किए गए हैं. अब तक राजधानी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 3,14,36,807 टेस्ट किए जा चुके हैं. वहीं वर्तमान में कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 94 है और कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है.

अफवाह बनाम हकीकत: ओमिक्रॉन का तेजी से प्रसार, अन्‍य देशों से क्‍या सीख ले सकता है भारत?

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: NDTV Powerplay पर महागठबंधन vs NDA की बहस! नरसंहार, जंगल राज पर भिड़े प्रवक्ता