दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 28 नए मामले, एक मरीज की हुई मौत

Delhi Corona Cases: दिल्ली में 8 दिनों के बाद गुरुवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से एक मरीज की मौत हो गई. इसके साथ ही यहां इस जानलेवा वायरस की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 25,084 हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Delhi Corona Cases: दिल्ली में 8 दिनों बाद गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण से एक मरीज की मौत हो गई
नई दिल्ली:

Delhi Corona Cases: दिल्ली में 8 दिनों के बाद गुरुवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से एक मरीज की मौत हो गई. इसके साथ ही यहां इस जानलेवा वायरस की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 25,084 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में राजधानी में 28 नए मामले भी सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,38,373 हो गई. यहां कोरोना संक्रमण दर 0.04 फीसदी हो गई है. पिछले 24 घंटे में 22 मरीज ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 14,12,880 इस वायरस को मात देने में कामयाब रहे हैं. इस दौरान दिल्ली में 72,481 टेस्ट किए गए जिनमें 49,734 RTPCR टेस्ट और 22,747 एंटीजन टेस्ट शामिल हैं. इसके साथ ही राजधानी में अब तक कुल 2,67,47,181 टेस्ट किए जा चुके हैं.

- 24 घंटे के दौरान एक मरीज की मौत, 25,084 हुआ दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा (बीते 8 दिनों में कोरोना से नहीं हुई थी एक भी मौत)
- 24 घंटे में आए 28 केस, 0.04 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर
- सक्रिय मरीजों की संख्या 409
- होम आइसोलेशन में 110 मरीज
- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.028 फीसदी
- रिकवरी दर 98.22 फीसदी
- 24 घंटे में सामने आए 28 केस, कुल आंकड़ा 14,38,373
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 22 मरीज, कुल आंकड़ा 14,12,880
- 24 घंटे में हुए 72,481 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,67,47,181 (RTPCR टेस्ट 49,734 एंटीजन 22,747)
- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 94
- कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी

बूस्टर डोज देने से गरीब देशों को नुकसान होगा, डब्ल्यूएचओ ने अपनी एक स्टडी में कहा

पूरे देश की बात करें तो पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना (Covid-19) के 30,570 नए केस सामने आए और 431 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 3,42,923 हो गई. वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो ये 97.64% है. पिछले 24 घंटे में 38,303 लोग कोरोना से ठीक हुए जिन्हें मिलाकर कुल 3,25,60,474 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. वीकली पोजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 1.93% है. पिछले 83 दिनों से ये 3 प्रतिशत से नीचे है. डेली पोजिटिविटी रेट 1.94 प्रतिशत है जो कि पिछले 17 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है.

Advertisement

- - ये भी पढ़ें - -
* दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 28 नए मामले, एक मरीज की हुई मौत
* टीके की दोनों खुराक और कोविड निगेटिव रिपोर्ट के बाद ही चार धाम यात्रा
* कांग्रेस ने PM मोदी के खिलाफ जांच की मांग की, बोली- ICMR ने कोरोना से जुड़े तथ्य छिपाए
* देश में कोरोना के रोजाना के केसों में आई कमी लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय को सता रही त्‍योहारों की चिंता

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: एयरबेस तबाह, सैटेलाइट तस्वीर से PAK के झूठ का हुआ पर्दाफाश | Breaking News
Topics mentioned in this article