पांच राज्यों में कांग्रेस की चुनावी हार : KPCC अध्यक्ष ने सोनिया और राहुल गांधी का किया बचाव

सुधाकरन ने उन लोगों की आलोचना की जो पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के लिए शीर्ष नेतृत्व पर निशाना साध रहे हैं.

Advertisement
Read Time: 6 mins
तिरुवनंतपुरम:

केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के अध्यक्ष के सुधाकरन ने कांग्रेस के संकटग्रस्त केंद्रीय नेतृत्व का शनिवार को बचाव किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी तथा केसी वेणुगोपाल ने चुनाव में जीत के लिए अथक प्रयास किये. सुधाकरन ने उन लोगों की आलोचना की जो पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के लिए शीर्ष नेतृत्व पर निशाना साध रहे हैं.

पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में पार्टी की हार पर उन्होंने कहा कि हर किसी को सफलता-असफलता की सामूहिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए. पार्टी में बढ़ते असंतोष और विभिन्न सोशल मीडिया मंच के माध्यम से केंद्रीय नेतृत्व को निशाना बनाए जाने के बीच सुधाकरन ने कहा कि चुनावी हार की जिम्मेदारी कुछ लोगों के कंधों पर डालने की प्रवृत्ति स्वीकार नहीं की जा सकती.

एचडी देवेगौड़ा ने पीएम मोदी की तारीफ की, कांग्रेस को सुनाई खरी-खरी

केरल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कथित तौर पर गांधी परिवार को निशाना बनाने वाले सोशल मीडिया अभियान और वेणुगोपाल के खिलाफ उनके गृह क्षेत्र कन्नूर में एक पोस्टर अभियान के मद्देनजर सुधाकरन ने अपना बयान जारी किया.

सुधाकरन ने कहा, ‘केरल में पांच राज्यों में चुनाव के बाद यह पाया गया कि सोनिया, राहुल, प्रियंका और वेणुगोपाल को सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जा रहा है. केपीसीसी इसकी निगरानी कर रहा है.' उन्होंने इस तरह की गतिविधियों में शामिल कार्यकर्ताओं को कार्रवाई करने की चेतावनी दी.

एनडीटीवी स्पेशल एनालिसिस : एक राज्य से दूसरा राज्य,  कांग्रेस के नुकसान का पैमाना 

पार्टी के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्नीथला ने कहा कि विधानसभा चुनावों में पार्टी का निराशाजनक प्रदर्शन ‘चौंकाने'वाला है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
NDTV Yuva Conclave | Dark Comedy से खुलता है दिमाग: Comedian Gaurav Gupta | NDTV India
Topics mentioned in this article