योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम UP चुनाव के बाद पहली बार PM मोदी से मिले

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद योगी आदित्यनाथ की राष्ट्रीय राजधानी की यह पहली यात्रा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ और उनके दो उप मुख्‍यमंत्रियों ने आज दिल्‍ली में पीएम नरेंद्र मोदी से भेंट की
नई दिल्‍ली:

उत्‍तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में जीत के बाद मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अपने दो उप मुख्‍यमंत्रियों के साथ सोमवार को पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. पीएम से मुलाकात को लेकर सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने एक ट्वीट में लिखा, ''नए भारत' के शिल्पकार आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया. आपका मार्गदर्शन सदैव ही एक सकारात्मक ऊर्जा से भर देता है.'

सीएम योगी आदित्यनाथ एवं राज्य के दोनों उपमुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने दिल्‍ली में आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी भेंट की.राष्ट्रपति भवन ने अपने ट्वीट में यह जानकारी देते हुए इन नेताओं की भेंट के फोटो भी शेयर किए हैं, इसमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं राज्य के दो उपमुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद योगी आदित्यनाथ की राष्ट्रीय राजधानी की यह पहली यात्रा है. राष्ट्रपति कोविंद का गृह राज्य भी उत्तर प्रदेश है. (भाषा से भी इनपुट)

- ये भी पढ़ें -

* CM ऑफिस के बाद UP सरकार का ट्विटर अकाउंट भी हैक, DP बदल किए ऐसे ट्वीट..
* आम लोग चाहेंगे तो सक्रिय राजनीति में जरूर आऊंगा : रॉबर्ट वाड्रा
* रिश्वत नेशनल हेराल्ड केस: कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से प्रवर्तन निदेशालय ने की पूछताछ

जब फ्लाइट में कांग्रेस नेता ने स्मृति ईरानी को घेरा, तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर पूछा सवाल

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi ने सेना पर ऐसा क्या कह दिया कि मच गया हंगामा! | Bihar Elections
Topics mentioned in this article