बंगाल में ट्रेन हादसे में 9 की मौत, जांच शुरू
पश्चिम बंगाल में गुरुवार को हुई रेल दुर्घटना में मृतकों की संख्या 9 हो गई है और 37 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं. अधिकारियों ने कहा कि पटरी से उतरी बोगियां में कोई भी यात्री फंसा नहीं है. जख्मी यात्रियों में 6 की हालात गंभीर है और उन्हें सिलिगुड़ी के नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल्स में भर्ती किया गया है. बाकी लोगों का इलाज जलपाईगुड़ी और मयनागुड़ी के अस्पतालों में चल रहा है.
- बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुड़ी कस्बे के पास गुरुवार को बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए.
- नॉर्थ ईस्ट फ्रांटियर रेलवे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी गुनीत कौर ने एनडीटीवी को बताया कि बीकानेर से गुवाहाटी जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में फंसे लोगों को आधी रात तक डिब्बों से बाहर निकाल लिया गया. उन्होंने कहा कि अब ट्रैक को क्लियर और बहाल किया जा रहा है.
- केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दुर्घटनास्थल पर आज सुबह पहुंचे. वैष्णव ने जलपाईगुड़ी में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस के दुर्घटनास्थल का दौरा किया. अश्विनी वैष्णव ने एएनआई से कहा, "ये बहुत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. जांच शुरू कर दी गई है. प्रधानमंत्री लगातार इसकी निगरानी कर रहे हैं."
- केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा, "रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों और मैंने ट्रैक साइट व लोकोमोटिव का निरीक्षण किया. प्रारंभिक रूप से पता चल रहा है कि लोकोमोटिव के एक उपकरण में दिक्कत आई, ये दिक्कत क्यों आई ये उसे खोलने के बाद पता चलेगा."
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घटना पर संवेदना जताई. प्रधानमंत्री ने कहा, ''रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और पश्चिम बंगाल में हुई ट्रेन दुर्घटना के मद्देनजर स्थिति का जायजा लिया. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.''
- भारतीय रेलवे ने मृतकों लिये 5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए 1 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल यात्रियों के लिए 25,000 रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है.
- यह हादसा गुरुवार शाम करीब पांच बजे हुआ. आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त एक डिब्बा टक्कर के कारण दूसरे डिब्बे के ऊपर चढ़ गया, जबकि कुछ डिब्बे ढलान से उतरकर पलट गए. रेलवे अधिकारियों के अनुसार छह डिब्बे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं.
- हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के गांवों के सैकड़ों लोग पीड़ितों की मदद के लिए पहुंच गए. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीमों के साथ मिलकर लोगों को सुरक्षित निकालने में मदद की.
- ‘तेज आवाज के बाद एक जोरदार झटका लगा, मैं अपनी सीट से नीचे गिरा और फिर सब कुछ खत्म हो गया.'' पश्चिम बंगाल में बृहस्पतिवार को हुई ट्रेन दुर्घटना में जीवित बचे एक यात्री ने अपने अनुभव साझा करते हुए यह बात कही.
- केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जलपाईगुड़ी में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस दुर्घटना में घायल हुए यात्रियों से अस्पताल में जाकर मुलाकात की और उनका हालचाल जाना.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Satellite Images से समझिए भारत ने कैसे तबाह किए पाकिस्तान के Airbases