अमित शाह रविवार को करेंगे बीजेपी का 'लोक कल्याण संकल्प पत्र' जारी 

भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा विधानसभा चुनाव-2022 के लिए 'लोक कल्याण संकल्प पत्र' (Election Manifesto) रविवार को जारी किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने शनिवार को यह जानकारी दी.
लखनऊ:

भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा विधानसभा चुनाव-2022 के लिए 'लोक कल्याण संकल्प पत्र' (Election Manifesto) रविवार को जारी किया जाएगा. यह संकल्प पत्र केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जारी करेंगे. बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने शनिवार को यह जानकारी दी. दीक्षित ने बताया कि बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में होने वाले कार्यक्रम में शाह संकल्प पत्र जारी करेंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी अनुराग ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष सुरेश खन्ना सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे.

UP Polls : आज गोरखपुर से परचा भरेंगे CM योगी आदित्यनाथ, गृहमंत्री अमित शाह भी होंगे साथ

बीजेपी के इस चुनावी घोषणा पत्र के लिए 15 दिसंबर 2021 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) द्वारा 'आकांक्षा पेटी' की शुरुआत कर प्रदेश भर से सुझाव मांगे गए थे. प्रदेश मीडिया प्रभारी ने दावा कि बीजेपी ने वर्ष 2017 में जारी किए गए संकल्प पत्र के सभी संकल्पों को चरितार्थ किया.

2022 का चुनाव यूपी के माफियाओं को चुन-चुनकर खत्‍म करने का चुनाव : लोनी में अमित शाह

उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो कहा है, वह किया है और इस बार ‘सोच ईमानदार, काम असरदार, यूपी फिर मांगे बीजेपी सरकार' की थीम पर जनता के बीच अपने असरदार काम को लेकर आए हैं.

Advertisement

"भाजपा 300 पार के संकल्‍प के साथ आगे बढ़ रही है": गोरखपुर में अमित शाह

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pahalgam के बाद साइबर हमले तेज, 15 लाख Cyber Attack | India Pakistan Ceasefire
Topics mentioned in this article