देश में कोरोना के 44 फीसदी नए मामले सिर्फ केरल में, यूपी-दिल्ली में 1 फीसदी भी नहीं

देश में कोरोना के कुल मामलों में 44 फीसदी सिर्फ वहीं दर्ज किए जा रहे हैं. देश में महाराष्ट्र लंबे समय तक कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य रहा है. जबकि यूपी और दिल्ली में पिछले 24 घंटे में महज 69 केस मिले हैं, जो कुल मामलों का 0.17 फीसदी है. 

Advertisement
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

देश के सभी राज्यों में कोरोना वायरस के मामलों (India New Corona Cases) में लगातार कमी देखी जा रही है, लेकिन केरल कोरोना वायरस महामारी (Kerala Corona Cases Today) का नया केंद्र बनता जा रहा है. हालत ये है कि देश में कोरोना के कुल मामलों में 44 फीसदी सिर्फ वहीं दर्ज किए जा रहे हैं. देश में महाराष्ट्र (Maharashtra Covid-19 Cases) लंबे समय तक कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य रहा है. जबकि यूपी और दिल्ली में पिछले 24 घंटे में महज 69 केस मिले हैं, जो कुल मामलों का 0.17 फीसदी है. 

28 प्रतिशत भारतीयों की यात्रा की योजना, कोविड की तीसरी लहर का खतरा बढ़ना तय : रिपोर्ट

देश में पिछले 24 घंटे में 39, 361 नए कोरोना के मामले मिले हैं. जबकि केरल में पिछले 24 घंटे में 17,466 नए मरीज मिले हैं. केरल के बाद सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र में 6843 रिपोर्ट हुए हैं. केरल समेत पांच दक्षिण भारतीय राज्यों (आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक भी) की बात करें तो 23021 नए कोरोना मरीज पिछले 24 घंटे में मिले हैं, जो कुल मामलों का 58.48 फीसदी हैं. केरल, तमिलनाडु ऐसे राज्य हैं, जहां दो महीने विधानसभा चुनाव के बाद कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल आया. 

दक्षिण भारत की तरह नार्थ ईस्ट राज्यों ने कोरोना को लेकर चिंता बढ़ाई है. कम आबादी वाले पूर्वोत्तर के 35 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी या उससे ज्यादा है. असम में पिछले 24 घंटे में 1054, मणिपुर में 1207, त्रिपुरा में 224, मेघालय में 597, अरुणाचल प्रदेश में 164 मिजोरम में 2307 नए केस मिले हैं. नगालैंड में 68 नए कोरोना मरीज मिले हैं.

देश में कोरोना के कुल केस 3 करोड़ 14 लाख 11 हजार 262 तक पहुंच गए हैं. जबकि कुल मौतों का आंकड़ा 420967 है. पिछले 24 घंटे में 416 मरीजों की मौत हो गई देश में 3.05 करोड़ लोग कोरोना महामारी से उबर चुके हैं. 24 घंटे में 35,968 मरीज कोरोना से स्वस्थ हुए हैं. 

वही केरल में कुल एक्टिव केस 4,11,189 हैं. इसमें पिछले 24 घंटों में 2977 की बढ़ोतरी हुई है. केरल में एक्टिव केस के कुल मामले में भी 1,40779 हैं. जबकि महाराष्ट्र में 98,341 के साथ दूसरे नंबर पर है. जबकि यूपी और दिल्ली में एक्टिव केस 1500 से भी कम है. 

कोरोना की संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए सावधानी जरूरी

Featured Video Of The Day
Samarth By Hyundai: दिव्यांगों के लिए कार्यस्थल में समान अधिकारों की पहल, मगर कहां है कमी?