"अभी भी बातचीत के दरवाजे बंद नहीं...": कनाडा से आपसी तनातनी के बीच बोले एस जयशंकर

विदेश मंत्री ए जयशंकर ने दो टूक कहा कि कनाडा (India Canada Row) ने पास उनके लगाए आरोपों को लेकर अगर कोई सबूत है तो दिखाए.तब भारत उनके आरोपों पर गौर करने के लिए तैयार हैं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins

भारत कनाडा विवाद पर एस जयशंकर और एंटनी ब्लिंकन का बयान

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले पर भारत-कनाडा (India Canada Row) की तनातनी के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने साफ किया है कि अभी भी कनाडा के साथ बाताचीत के दरवाजे बंद नहीं हुए है. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि कुछ भी देखने के लिए दरवाजे बंद होगए हैं. दोनों देशों के बीच चल रही आपसी तनातनी के बीच एक दिन पहले कनाडा के पीएम जस्टिन स्ट्रूडो ने भी भारत के साथ मजबूत रिश्तों की वकालत की थी. अब भारत के विदेश मंत्री की कही गई बात कनाडा के लिए उम्मीद की किरण की तरह है.

 कनाडा के पीएम ने कुछ दिन पहले खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में भारत के खिलाफ विश्वसनीय सबूत होने की बात कही थी. कनाडा ने इस मामले पर  अमेरिका का साथ मिलने की बात कही थी. वहीं अब अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन का कहना है कि वह कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के भारत पर लगाए गए आरोपों को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने कहा कि वह इस मामले में कनाडा के साथ करीबी से संपर्क में हैं और इस मुद्दे पर उन्होंने भारत से भी बातचीत की है. अमेरिका के विदेश मंत्री ने कहा कि भारत से उन्होंने इस मामले पर समयोग करने की अपील भी की है. 

ये भी पढ़ें-"हमने अमेरिका को बताया कि उग्रवादी तत्वों को आश्रय देता है कनाडा" : एस जयशंकर

'कनाडा-भारत मिलकर सुलझाएं मामला'

विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ शुक्रवार को हुई उनकी बैठक में  यह दिखाने का मौका मिला कि जिम्मेदार लोगों की जवाबदेही तय होनी चाहिए. उन्होंने उम्मीद जताई कि कनाडा और भारत, दोनों देशों में मौजूद हमारे दोस्त इस मामले को सुलझाने के लिए मिलकर काम करेंगे. 

Advertisement

कनाडा सबूत दिखाए तो करेंगे विचार-जयशंकर

वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत-कनाडा विवाद पर कहा कि वह नहीं जानते कि उनको गतिरोध शब्द का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं. उन्होंने कहा कि कनाडा के लोगों ने भारत पर कुछ आरोप लगाए हैं. उन्होंने कनाडा से दो टूक कहा कि भारत सरकार की यह नीति नहीं है. अगर कनाडा हमारे साथ कोई सबूत शेयर करता है तो हम इस पर गौर करने के लिए तैयार हैं. जयशंकर ने कहा कि जब तक कोई सबूत सामने नहीं आता है तब तक क्या एक घटना को अलग-थलग करके देखना सही है. 

Advertisement

'आतंकियों को पनाह दे रहा कनाडा'

 जयशंकर ने कहा कि सच्चाई तो यह है कि पिछले कुछ सालों में कनाडा और वहां की सरकार और भारत के बीच में दिक्कतें चल रही हैं. यह आतंकवाद और उग्रवाद से संबंधित हैं. जयशंकर का मतलब इस बात से था कि कनाडा ऐसा देश बन गया है, जहां भारत के खिलाफ अपराध में शामिल लोग पनाह ले रहे हैं. इन लोगों को कनाडा में पूरा स्पेस मिल रहा है. ये लोग भारत में हिंसा और अवैध गतिविधियों में शामिल हैं. वह कनाडा में भी अपनी गतिविधियों को जारी रखे हुए हैं और यह बात किसी से भी छिपी नहीं है. 

'हमारे राजनयिकों को धमकाया जा रहा'

भारत के विदेश मंत्री ने कहा कि सबसे अहम बात तो यह है कि कनाडा में भारत के राजनयिक मिशनों और राजनयिक कर्मियों को लगातार धमकाया जा रहा है, जिसके बाद भारत को अपने वीज़ा प्रक्रिया को अस्थायी रूप से सस्पेंड करना पड़ा है. जयशंकर ने कहा कि मजबूरन हमारे लिए कनाडा में वीजा प्रक्रिया को जारी रखना बहुत ही मुश्किल हो गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-कनाडा में मणिपुर के आदिवासी नेता के भाषण से उन पर खालिस्तान से संबंधों के आरोप सामने आए

Advertisement