अमेरिका के व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए रखे गए स्टेट डिनर में राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन समेत कई दिग्गज हस्तियों ने शिकरत की. इस दौरान पीएम मोदी ने शानदार मेहमाननवाजी के लिए अमेरिका के लोगों और राष्ट्रपति जो बाइडेन का दिल से धन्यवाद दिया.
पीएम मोदी ने कहा कि आज के इस शानदार रात्रिभोज के आयोजन के लिए मैं राष्ट्रपति जो बाइडन का हृदय से आभार प्रकट करता हूं. मैं डॉ जिल बाइडेन का विशेष रूप से आभारी हूं कि उन्होंने मेरी इस यात्रा को सफल बनाने में निजी रूप से इतना ध्यान दिया. आज के भव्य आयोजन के लिए मैं उनका हृदय से अभिनंदन करता हूं.
इस दौरान पीएम मोदी बेहद सरलता से अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, "अमेरिका के लोगों ने अपने घर के दरवाजे मेरे लिए खोले, खास मेहमान के रूप में स्वागत किया. इसका मैं आप सभी का हृदय से धन्यवाद करता हूं. मैंने देखा है कि आपकी मेहमाननवाजी से प्रभावित होकर आपके गेस्ट कई बार मंत्रमुग्ध होकर गाना भी गाने लगते हैं. काश! मुझ में भी ये टैलेंट होता कि मैं आपके लिए कोई गाना गा सकता, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकता हूं." पीएम मोदी की ये बात सुनकर स्टेट डिनर में मौजूद सभी लोग हंसने लगे और पूरा माहौल बेहद खुशनुमा हो गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं भारत अमेरिका संबंधों के बारे में और अधिक नहीं बोलना चाहता. जब आपने 2014 में मेरे लिए बैंक्वेट रखा था उस दौरान संयोग से मेरा 9 दिन का नवरात्र का व्रत था, तब आप मुझ से बार-बार पूछ रहे थे कि क्या आप कुछ भी नहीं खाएंगे? इसे लेकर आप बेहद परेशान भी थे। मुझे लगता है उस समय आपकी मुझे प्रेम से कुछ खिलाने की इच्छा आज पूरी हो हो रही है."
राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 21 से 24 जून को अमेरिका की राजकीय यात्रा पर हैं. इससे पहले संयुक्त सत्र को संबोधित करने से पहले प्रधानमंत्री मोदी और अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस में द्विपक्षीय वार्ता की और दोनों देशों के समग्र रिश्तों की समीक्षा की तथा इसे और घनिष्ठ करने के रास्तों पर चर्चा की.
ये भी पढ़ें :-