UN मुख्यालय में PM मोदी का योग, 135 देशों के करीब 8 हजार लोग हुए शामिल, जानें- 5 बड़ी बातें

पीएम मोदी यूएन मुख्यालय में योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं. इस कार्यक्रम में 180 देशों के प्रतिनिधी पहुंचे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International yoga day) मनाया जा रहा है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ कई क्षेत्र के लोग यहां पहुंचे. योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रिचर्ड गेरे भी पहुंचे थे.

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं यहां आने के लिए आप सभी को धन्यवाद देता हूं.  मुझे बताया गया है कि आज यहां लगभग सभी देशों का प्रतिनिधित्व है और हम सभी को यहां लाने का एक अद्भुत कारण योग है.  योग का अर्थ है जोड़ना! तो, आपका एक साथ आना योग के दूसरे रूप की अभिव्यक्ति है.
  2. PM मोदी ने कहा कि योग कॉपीराइट से, पेटेंट से और रॉयल्टी भुगतान से मुक्त है. योग भारत से आया है। सभी प्राचीन भारतीय परंपराओं की तरह, यह भी जीवंत है. करीब नौ साल पहले, यहां संयुक्त राष्ट्र से मुझे 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के संबंध में प्रस्ताव करने का अवसर प्राप्त हुआ था.
  3. संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने कहा कि आज का उत्सव वास्तव में बहुत खास है क्योंकि पीएम मोदी यहां योग करने में हमारा नेतृत्व करेंगे। उन्हीं के नेतृत्व में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया था.
  4. अंरराष्ट्रीय योग दिवस पर UNGA अध्यक्ष साबा कोरोसी ने कहा कि मैंने सीखा है कि जो शक्तियां ब्रह्मांड में और हमारे अंदर हैं वे एक ही नियम का पालन करती हैं और वह है संतुलन हासिल करना। योग हमें भौतिक रूप से बदलता है। मुझे अपनी बेटी पर भी गर्व है जो योग का काफी समय से अभ्यास कर रही है। मैं उसकी वजह से योग को और अच्छे से समझ पाया हूं. 
  5. प्रधानमंत्री मोदी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. यह प्रतिमा अब संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के उत्तरी उद्यान में स्थापित है. 
Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack Case: सैफ अली खान हमले मामले में पुलिस ने दायर की चार्जशीट | Breaking News
Topics mentioned in this article