मुगल-ए-आजम के म्यूजिकल शो की टीम ने अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर पर दी मनमोहक प्रस्तुति

भारत के पहले ब्रॉडवे स्टाइल शो मुगल-ए-आजम: द म्यूजिकल का प्रीमियर इन दिनों अमेरिका में हो रहा है. इसका निर्देशन फिरोज अब्बास खान ने किया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
टाइम्स स्क्वायर पर परफॉर्म करते कलाकार

इंडियाज ग्रेटेस्ट स्टेज म्यूजिकल शो मुगल-ए-आजम की टीम ने हाल ही में न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर परफॉर्म किया. सोशल मीडिया पर इस परफॉर्मेंस के कई वीडियो शेयर किए गए हैं. जिसमें देखा जा सकता है कि अमेरिका की सबसे फेमस जगह यानि टाइम्स स्क्वायर पर भारतीय रंग में रंगे कलाकार बेहद शानदार प्रस्तुति दे रहे हैं. टीम के सारे कलाकारों ने मुगल-ए-आजम के फेमस गाने 'जब प्यार किया तो डरना क्या' गाने पर इतनी कमाल की परफॉर्मेंस दी कि वहां खड़े लोग भी झूमते नजर आए.

भारत के पहले ब्रॉडवे स्टाइल शो मुगल-ए-आजम: द म्यूजिकल का प्रीमियर इन दिनों अमेरिका में हो रहा है. इसका निर्देशन फिरोज अब्बास खान ने किया है. वहीं, इसका निर्माण शापूरजी-पालनजी ग्रुप ने किया है. अमेरिका में दिखाए जाने वाले ये शो में भारत का कल्चर, डांस, म्यूजिक से रूबरू कराएगा. इस ब्रॉडवे स्टाइल म्यूजिकल शो में कास्ट और क्रू को मिलाकर सौ से ज्यादा लोग हैं. फिल्म मुगल-ए-आजम का निर्देशन के आसिफ ने किया था.

दिवंगत महान फिल्म निर्माता के आसिफ के बेटे अकबर आसिफ अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. इसी सिलसिले में अब इंडियाज ग्रेटेस्ट स्टेज म्यूजिकल मुगल-ए-आजम टीम अमेरिका में हैं. जहां वो कई शहरों में अपने फेमस शो करेंगे. आपको बता दें कि फिल्म मुगल-ए-आजम में दिलीप कुमार और मधुबाला जैसे कई कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी. इस फिल्म को दुनियाभर में काफी पसंद किया गया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 'सारे जहां से अच्छा' लिखने वाले शायर मोहम्मद इकबाल से जुड़ा अध्याय सिलेबस से हटाया जा सकता है

Advertisement

ये भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा दावा, "पेट्रोल और डीजल से चलने वाली कार में अब नहीं बैठेंगे"

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: देश के Muslim Scholars ने आतंकियों के खिलाफ सख्त सजा की कर दी मांग