सिंगापुर में यूनिवर्सिटी की छात्रा से रेप मामले में भारतीय शख्स को 16 साल की जेल और 12 कोड़े मारने की सजा

रेप की यह घटना 4 मई, 2019 को हुई थी. अदालत ने कहा कि मामले को सामने आने में लगभग चार साल लग गए क्योंकि चिन्नैया की मानसिक स्थिति के लिए मनोरोग मूल्यांकन के कई दौर की आवश्यकता थी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
सिंगापुर:

सिंगापुर की एक अदालत ने 2019 में एक यूनिवर्सिटी की छात्रा से रेप मामले (Rape Case) में 26 वर्षीय भारतीय शख्स को 16 साल की जेल और 12 बेंत या कोड़े मारने की सजा सुनाई है. इस दौरान सजा के लिए अपहरण और चोरी के आरोपों पर भी विचार किया गया. द टुडे न्यूज पेपर ने बताया कि यूनिवर्सिटी की छात्रा जब वह देर रात एक बस स्टॉप पर जा रही थी तो उसका पीछा करने के बाद क्लीनर के रूप में काम करने वाले चिन्नैया ने उसे गलत दिशा में इशारा किया. इसके बाद उसे एक जंगली इलाके में खींचने और मुक्का मारने के बाद उसके साथ रेप किया.

चेहरे पर गंभीर चोट के चलते छात्रा को पहचान पाना मुश्किल
चेहरे पर चोट लगने और अन्य चोटों के कारण छात्रा इतनी बुरी तरह घायल हो गई थी कि उसका बॉयफ्रेंड रेमी जब अस्पताल में उससे मिला तो वह भी उसे नहीं पहचान पाया.

आरोपी की मानसिक स्थिति खराब होने के चलते लगे चार साल
रेप की यह घटना 4 मई, 2019 को हुई थी. अदालत ने कहा कि मामले को सामने आने में लगभग चार साल लग गए क्योंकि चिन्नैया की मानसिक स्थिति (Mental Condition) के लिए मनोरोग मूल्यांकन के कई दौर की आवश्यकता थी. उप लोक अभियोजक (डीपीपी) कयाल पिल्लै ने कहा जब चिन्नैया छात्रा का यौन उत्पीड़न (Sexually Assault) कर रहा था, तो छात्रा ने उसका हाथ अपने गले से हटाने की कोशिश की थी क्योंकि वह सांस लेने में असमर्थ थी. लेकिन चिन्नैया ने अपनी पकड़ मजबूत कर दिया, जिससे वह और अधिक चिल्लाने लगी. तब चिन्नैया ने उसे चुप रहने के साथ कहा था कि कोई भी उसकी बात नहीं सुनेगा.

Advertisement

छात्रा के साथ बलात्कार करने के बाद चिन्नैया ने उसके सामान को खंगालना शुरू कर दिया. उसने उसकी पानी की बोतल ली और पीने से पहले बचा हुआ पानी उसके शरीर के निचले आधे हिस्से पर डाल दिया.

Advertisement

छात्रा ने किसी तरफ दोस्त को फोन कर दी घटना की जानकारी
डीपीपी ने कहा, एक बार जब चिन्नैया चला गया तो छात्रा तुरंत अपने बैग के पास गई, जहां उसे अपनी कैंची मिली. उसने चिन्नैया के वापस आने से पहले कैंची अपने हाथ में पकड़ लिया. हालांकि, उसे अपना चश्मा नहीं मिल पाया. लेकिन उसने अपने बॉयफ्रेंड से बात करने के लिए किसी तरह अपनी फोन ढूंढ लिया.  बाद में उसने अपने दोस्त से संपर्क किया जिसने पुलिस को बुलाया.

Advertisement

चिन्नैया को 5 मई 2019 को किया गया था गिरफ्तार
डीपीपी ने कहा कि पुलिस के पहुंचने के बाद, छात्रा को यौन उत्पीड़न की जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां पाया गया कि उसकी गर्दन पर गला घोंटने के निशान सहित कई चोटें और खरोंचें थीं. इसके बाद चिन्नैया को 5 मई, 2019 को गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chandan Gupta Murder Case: चंदन गुप्ता के हत्यारों को उम्रकैद मिलने पर क्या कुछ बोलीं मां
Topics mentioned in this article