Exclusive: भारत स्थित अफ़ग़ानिस्तान दूतावास में राजनयिक कादिर शाह की बग़ावत, तालिबान का नुमाइंदा बनने की कोशिश : सूत्र

काबुल में तालिबान सरकार आने के बाद अफ़ग़ानिस्तान के जिन दूतावासों ने तालिबान का दामन थामने से इंकार किया भारत में अफ़ग़ानिस्तान का दूतावास भी उसमें से एक है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
तालिबान की सरकार की तरफ़ से क़ादिर शाह को भरपूर समर्थन मिल रहा है.

नई दिल्ली स्थित अफ़ग़ानिस्तान दूतावास में ट्रेड काउंसलर रहे क़ादिर शाह ने दूतावास से बग़ावत कर दी है. सूत्रों के मुताबिक़ उन्होंने इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ़ अफ़ग़ानिस्तान का झंडा छोड़ इस्लामिक अमीरात ऑफ़ अफ़ग़ानिस्तान यानि कि तालिबान सरकार का झंडा उठा लिया है. काबुल की तालिबान सरकार से उन्हें भरपूर मदद मिल रही है. इससे अफ़ग़ानिस्तान दूतावास में अस्थिरता पैदा होने की आशंका बढ़ गई है. जबकि अफगानिस्तान दूतावास ने दूतावास प्रमुख में बदलाव की बात का खंडन किया.

दूतावास के राजनायिक थाम रहे हैं इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ़ अफ़ग़ानिस्तान का झंडा 

काबुल में तालिबान सरकार आने के बाद अफ़ग़ानिस्तान के जिन दूतावासों ने तालिबान का दामन थामने से इंकार किया भारत में अफ़ग़ानिस्तान का दूतावास भी उसमें से एक है. राजदूत फ़रीद मामूंदज़ई के साथ दूतावास के तमाम राजनायिक इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ़ अफ़ग़ानिस्तान का झंडा थामे रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ पिछले महीने जब राजदूत फ़रीद मामूंदज़ई व्यक्तिगत छुट्टी पर गए तो क़ादिर शाह ने दूतावास के राजनयिकों को तालिबान के साथ काम करने के लिए मनाने की कोशिश की.

राजनयिकों ने कादिर शाह का साथ देने से किया मना

राजनयिकों ने शाह का साथ देने से मना कर दिया. शाह को सेवा से मुक्त कर दिया गया और दूतावास आने की मनाही कर दी गई. इस बीच में काबुल में तालिबान की सरकार की तरफ़ से क़ादिर शाह को भरपूर समर्थन मिल रहा है. नई दिल्ली स्थित अफ़ग़ानिस्तान दूतावास के राजनयिकों पर इस बात का दबाव बनाया जा रहा है कि ख़ालिद शाह को न सिर्फ़ बहाली हो और उनको दूतावास आने दिया जाए बाक़ी बल्कि सभी राजनयिक भी सीधे तालिबान से निर्देशन लेकर काम करें. तालिबान के मुताबिक़ इससे भारत के साथ अधिक समन्वय के साथ काम करने का रास्ता खुलेगा.

Advertisement

अफगानी मीडिया में दूतावास के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार की ख़बर

मौजूदा राजदूत के ख़िलाफ़ सादे काग़ज़ पर लिखी एक चिट्ठी के आधार पर अफ़ग़ानिस्तान की मीडिया में दूतावास के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार की ख़बर चलायी जा रही है. इसके पीछे क़ादिर शाह का ही हाथ बताया जा रहा है. तालिबान शासन तले काम कर रहा अफ़ग़ानिस्तान का मीडिया इसे काफ़ी तूल दे रहा है. मौजूदा फ़रीद मामूंदज़ई ने एक फ़ेसबुक पोस्ट के ज़रिए कहा है कि भ्रष्टाचार के आरोप बेबुनियाद हैं, दूतावास बिलकुल पारदर्शिता के साथ काम कर रहा है. 

Advertisement

भारत काबुल स्थित भारतीय दूतावास को तकनीकी वजहों से ऑपरेशनल कर चुका है और अफ़ग़ानिस्तान को लगातार मानवीय मदद भेज रहे है. लेकिन ग़ौरतलब है कि तालिबान की सरकार को भारत समेत दुनिया के किसी भी देश में मान्यता नहीं दी है. ऐसे में तालिबान की तरफ़ से नियुक्त किसी राजनायिक को भारत मान्यता देगा ऐसा लगता नहीं. ये ज़रूर है कि तालिबान अपना कोई प्रतिनिधि अफ़ग़ानिस्तान से नहीं भेज रहा बल्कि क़ादिर शाह पहले से ही भारत व तैनात रहे हैं.

Advertisement

सूत्र बताते हैं कि ये अफ़ग़ानिस्तान दूतावास और तालिबान के बीच का आपसी मामला है और इसे आपस में ही सुलझाया जाना चाहिए. इस पूरे मामले पर अफ़ग़ानिस्तान दूतावास की तरफ़ से आधिकारिक प्रतिक्रिया का इंतज़ार है. क़ादिर शाह से भी संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर देशभर में बीजेपी चलाएगी विशेष जनसंपर्क अभियान

ये भी पढ़ें : चक्रवात मोका ने म्यांमार के बंदरगाह शहर में मचाई तबाही, 130 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा 

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: 15 महीनों तक युद्ध से मची बेहिसाब तबाही, देखें कहां हुआ कितना नुकसान