लंदन:
अक्सर स्टार्स अपनी लाइफ से जुड़े हादसे को फैन्स के साथ साझा कर उन्हें चौंका देते हैं. हाल ही में ब्रिटिश सिंगर रीटा ओरा ने बताया कि उन्हें एक बार गॉर्डन रामसे के रेस्टोरेंट से बाहर निकाल दिया गया क्योंकि उन्होंने अच्छे कपड़े नहीं पहने थे. 'द जोनाथन रॉस शो' में रीटा ने कहा, "यह एक छोटी सी हास्यास्पद कहानी है. मैं हर किसी की तरह रामसे के रेस्टोरेंट में खाना चाहती थी और फिर मैं अंदर नहीं जा सकी. मैं इस बारे में सोचना नहीं चाहती लेकिन मैंने अच्छे कपड़े नहीं पहने थे और उन्होंने मना कर दिया. मैंने सिर्फ एक ट्रैकी पहना था."
पढ़ें: #MeToo : 'मैं 14 साल की थी और वह 36 का...' प्रियंका चोपड़ा की को-एक्टर ने किया यौन शोषण का खुलासा
हालांकि उन्होंने माना कि उनके 'टॉमबॉय' पहनावे में कुछ गलत नहीं था. ओरा ने कहा, "मैं एक टॉमबॉय हूं इसलिए मैंने ट्रैकी, ट्रेनर्स पहना था और मैं समझती हूं कि वह एक ड्रेस कोड था."
ओरा ने रामसे से कहा, "क्या मैं आपके किसी एक रेस्टोरेंट में आ सकती हूं? फ्री में."
Video: टीम 'गोलमाल..' से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: IANS)
पढ़ें: #MeToo : 'मैं 14 साल की थी और वह 36 का...' प्रियंका चोपड़ा की को-एक्टर ने किया यौन शोषण का खुलासा
हालांकि उन्होंने माना कि उनके 'टॉमबॉय' पहनावे में कुछ गलत नहीं था. ओरा ने कहा, "मैं एक टॉमबॉय हूं इसलिए मैंने ट्रैकी, ट्रेनर्स पहना था और मैं समझती हूं कि वह एक ड्रेस कोड था."
ओरा ने रामसे से कहा, "क्या मैं आपके किसी एक रेस्टोरेंट में आ सकती हूं? फ्री में."
Video: टीम 'गोलमाल..' से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: IANS)