
एमी जैक्सन
नई दिल्ली:
अक्षय कुमार के साथ ‘सिंह इज ब्लिंग’ में नजर आ चुकीं एमी जैक्सन ने बड़ा धमाल किया है. अक्षय कुमार और रजनीकांत के साथ उनकी फिल्म 2.0 अगले साल रिलीज होगी. लेकिन इस बीच बड़ी खबर यह आई है कि उन्हें सुपरहीरो टेलीविजन सीरीज सुपरगर्ल के लिए साइन कर लिया गया है. वे सुपरगर्ल सीरीज में सैटर्न गर्ल का किरदार निभाएंगी. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी है. एमी सुपरगर्ल सीजन-3 का हिस्सा होंगी और यह 9 अक्टूबर से एयर होगा.
यह भी पढ़ेंः बोल्ड ड्रेस पहनना पड़ा मलाइका अरोड़ा को भारी, सोशल मीडिया पर हुईं TROLL
एमी जैक्सन ने ट्विटर पर लिखा हैः “मैं बतौर सैटर्न गर्ल सुपरगर्ल सीरीज से जुड़ रही हूं. नया सीजन 9 अक्टूबर से सीडब्ल्यू पर लौटेगा.”
यह भी पढ़ेंः अश्लील समझा जाता है इस डांस को, अब इस पर बन गई है फिल्म
वे इस शो की शूटिंग करने के लिए कनाडा गई हूं. सैटर्न गर्ल उर्फ इमरा आर्दीन डीसी कॉमिक्स का एक काल्पनिक कैरेक्टर है. अप्रैल 1958 में यह कैरेक्टर पहली बार कॉमिक्स में अस्तित्व में आया था. एमी जैक्सन ने 2010 में तमिल फिल्म “मद्रासपत्तिनम” से करियर की शुरुआत की थी. हिंदी से ज्यादा फिल्में उन्होंने साउथ में ही की हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
यह भी पढ़ेंः बोल्ड ड्रेस पहनना पड़ा मलाइका अरोड़ा को भारी, सोशल मीडिया पर हुईं TROLL
एमी जैक्सन ने ट्विटर पर लिखा हैः “मैं बतौर सैटर्न गर्ल सुपरगर्ल सीरीज से जुड़ रही हूं. नया सीजन 9 अक्टूबर से सीडब्ल्यू पर लौटेगा.”
.@iamAmyJackson joins Supergirl as Saturn Girl! The new season returns October 9 on The CW. pic.twitter.com/aHky4r3zNA
— Supergirl (@TheCWSupergirl) September 25, 2017
यह भी पढ़ेंः अश्लील समझा जाता है इस डांस को, अब इस पर बन गई है फिल्म
वे इस शो की शूटिंग करने के लिए कनाडा गई हूं. सैटर्न गर्ल उर्फ इमरा आर्दीन डीसी कॉमिक्स का एक काल्पनिक कैरेक्टर है. अप्रैल 1958 में यह कैरेक्टर पहली बार कॉमिक्स में अस्तित्व में आया था. एमी जैक्सन ने 2010 में तमिल फिल्म “मद्रासपत्तिनम” से करियर की शुरुआत की थी. हिंदी से ज्यादा फिल्में उन्होंने साउथ में ही की हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं