हॉलीवुड सुपरस्टार गैल गैडोट
नई दिल्ली:
आर्टिफिशल इंटेलीजेंस के जरिये जहां कई तरह के उल्लेखनीय काम किए जा रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इसके गलत इस्तेमाल की ओर कदम बढ़ा रहे हैं. ऐसा ही हादसा Wonder Woman का किरदार निभाने वाली गैल गैडोट के साथ भी पेश आया है. 'वंडर वूमन' 2017 की सुपरहिट फिल्मों में से है. इन दिनों इंटरनेट पर एक पोर्न वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गैल गैडोट के होने की बात कही जा रही है. लेकिन यह वीडियो फेक है और दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो को टेक्नलॉजी के माध्यम से तैयार किया गया है. कई रिपोर्ट में कहा गया है कि गैल गैडोट के फेस को उनकी जैसी कद-काठी की किसी porn star के साथ एक्सचेंज कर दिया गया है.
तो क्या अब आयरन मैन, हल्क और वूल्वरिन का होगा तड़का, दिख सकते हैं एकसाथ
विशेषज्ञ कह रहे हैं कि मशीन लर्निंग एल्गोरिद्म के जरिये इस वीडियो को तैयार किया गया है. सबस पहले इस वीडियो को पकड़ने वाली वेबसाइट मदरबोर्ड ने कहा है कि इसमें खामियां पकड़ में आ जाती हैं और कई जगह तो फेस सही से ट्रैक नहीं हो पाता है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक डीपफेक्स नाम का एकाउंट इसी तरह के पोर्न वीडियो पहले भी पोस्ट कर चुका है. जिसमें स्कारलेट योहानसन, टेलर स्विफ्ट और ऑब्रे प्लाजा के नाम शामिल हैं.
Video: अभिनेता इरफान खान से खास मुलाकात
हॉलीवुड एक्ट्रेस इस प्रोड्यूसर को मानती थी अपना पिता, वह निकला दुष्कर्मी
हालांकि इस तरह के वीडियो ने सेलेब्रिटीज के बीच सनसनी जरूर फैला दी है क्योंकि आर्टिफिशल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल करके फेक वीडियो बनाए जा सकते हैं. वैसे भी समय-समय पर इस तरह के वीडियो आते रहते हैं. अभी तक गैल गैडोट की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है और Reddit पर मौजूद Deepfakes की पहचान का कोई पता नहीं चल सका है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
तो क्या अब आयरन मैन, हल्क और वूल्वरिन का होगा तड़का, दिख सकते हैं एकसाथ
विशेषज्ञ कह रहे हैं कि मशीन लर्निंग एल्गोरिद्म के जरिये इस वीडियो को तैयार किया गया है. सबस पहले इस वीडियो को पकड़ने वाली वेबसाइट मदरबोर्ड ने कहा है कि इसमें खामियां पकड़ में आ जाती हैं और कई जगह तो फेस सही से ट्रैक नहीं हो पाता है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक डीपफेक्स नाम का एकाउंट इसी तरह के पोर्न वीडियो पहले भी पोस्ट कर चुका है. जिसमें स्कारलेट योहानसन, टेलर स्विफ्ट और ऑब्रे प्लाजा के नाम शामिल हैं.
Video: अभिनेता इरफान खान से खास मुलाकात
हॉलीवुड एक्ट्रेस इस प्रोड्यूसर को मानती थी अपना पिता, वह निकला दुष्कर्मी
हालांकि इस तरह के वीडियो ने सेलेब्रिटीज के बीच सनसनी जरूर फैला दी है क्योंकि आर्टिफिशल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल करके फेक वीडियो बनाए जा सकते हैं. वैसे भी समय-समय पर इस तरह के वीडियो आते रहते हैं. अभी तक गैल गैडोट की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है और Reddit पर मौजूद Deepfakes की पहचान का कोई पता नहीं चल सका है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं