मारवल स्टूडियोज (Marvel Studios) की अगली फिल्म ‘कैप्टन मारवल (Captain Marvel)' में हॉलीवुड एक्ट्रेस ब्री लारसन (Brie Larson) कैरोल डेनवर्स उर्फ कैप्टन मारवल के किरदार में नजर आएंगी, और जैसी हॉलीवुड में अकसर होता है कि किसी भी कैरेक्टर में घुसने के लिए एक्टर बहुत ही शिद्दत के साथ मेहनत करता है. मारवल (Marvel) की सबसे ताकतवर सुपरहीरो कैप्टन मारवल (Captain Marvel) 2019 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से हैं, और इससे बहुत उम्मीदें भी हैं. 1990 के दशक पर आधारित फिल्म ‘कैप्टन मारवल (Captain Marvel)' में कैरल डेनवर्स के सबसे शक्तिशाली सुपरहीरो बनने की पूरी दास्तान दिखाई जाएगी. दिलचस्प यह है कि जिस शिद्दत से ब्री लारसन मेहनत कर रही है, उसे देखकर सलमान खान (Salman Khan) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) जैसे दिग्गजों के पसीने छूट जाएंगे.
'सिंघम', 'सिंबा' और 'सूर्यवंशी' ने एक साथ मारी जबरदस्त किक, Video ने उड़ाया गरदा
‘कैप्टन मारवल (Captain Marvel)' के लिए हॉलीवुड एक्ट्रेस ब्री लारसन (Brie larson) ने जमकर पसीना बहाया है. ब्री लारस ने एक साल से ज्यादा समय तक फिल्म के लिए ट्रेनिंग ली है. ब्री लारसन ने हैवी वर्कआउट के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें पुल-अप्स, वेट पुशअप्स और ट्रक खींचना तक शामिल है.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: पोपटलाल की बन गई जोड़ी, सपना की मौसी बनी दुल्हन- देखें Video
ब्री लारसन ने इस कैरेक्टर की खातिर मसल्स बनाई हैं और शानदार बॉडी बनाई है. ब्री लारसन ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वे ट्रेनिंग के दौरान 100 किलो के डेडलिफ्ट मारती थीं और 200 किलोग्राम के हिप थ्रस्ट करती थीं.
उन्होंने बताया कि इससे न सिर्फ शारीरिक तौर पर उनमें बदलाव आए हैं बल्कि मानसिक तौर पर भी उन्होंने ताकत हासिल की है. सन्नी देओल ने मम्मी प्रकाश कौर के साथ शेयर की तस्वीर, मिनटों में हो गई Viral
ऋषि कपूर ने दी अपने इलाज की जानकारी, बोले- प्रोसिजर लंबा और थका देने वाला है...
कैप्टन मारवल (Captain Marvel) के अपने किरदार के बारे में ब्री लारसन (Brie Larson) ने बताया, “कैप्टन मारवल की खासियत उसकी ताकत है. मैं जानती थी, अगर मुझे यह किरदार करना है तो मुझे उसके जैसा बनना होगा.”
राज ठाकरे के बेटे के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे ये सितारे, देखें Viral Pics
मारवल स्टूडियो की ‘कैप्टन मारवल' 8 मार्च को रिलीज होगी. ‘कैप्टन मारवल (Captain Marvel)' को इंग्लिश (English), हिंदी (Hindi), तमिल (Tamil) और तेलुगू (Telugu) में रिलीज किया जाएगा.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं