विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2018

Avengers: Infinity War का हिंदी ट्रेलर हुआ रिलीज, शानदार डायलॉग और जानदार Superhero

Avengers: Infinity War का हिंदी ट्रेलर रिलीज हो गया है. विदेशी सुपरहीरोज को हिंदी बोलते देखना वाकई मजेदार है, और वह भी अपने ढेर सारे चहेते सुपरहीरोज को.

Avengers: Infinity War का हिंदी ट्रेलर हुआ रिलीज, शानदार डायलॉग और जानदार Superhero
Avengers: Infinity War का हिंदी ट्रेलर हुआ रिलीज
नई दिल्ली: Avengers: Infinity War का हिंदी ट्रेलर रिलीज हो गया है. विदेशी सुपरहीरोज को हिंदी बोलते देखना वाकई मजेदार है, और वह भी अपने ढेर सारे चहेते सुपरहीरोज को. आयरनमैन, स्पाइडरमैन, थॉर, कैप्टेन अमेरिका और ब्लैक विडो जैसे सुपरहीरो Avengers: Infinity War की यूएसपी बनकर उभरे हैं. दुनिया भर के अधिकतर सुपरहीरो फिल्म में नजर आएंगे लेकिन उनका मुकाबला भी सबसे खतरनाक विलेन थानोस से है. यह विलेन इतना खतरनाक है कि इसने सभी सुपरहीरो के पसीने छुटा रखे हैं और उससे टकराना कोई आसान काम नहीं है.

'दंबग 3' के चक्कर में सोनाक्षी सिन्हा के हाथ से फिसली ये सुपरहिट कॉमेडी फिल्म, अब खुला राज



Avengers: Infinity War 4 मई को अमेरिका में रिलीज होगी. भारत में फिल्म अमेरिका से एक हफ्ते पहले यानी 27 अप्रैल को रिलीज होगी.
 
avengers
Avengers का विलेन थानोस

'एवेंजर्सः इनफिनिटी वॉर' में थानोस (जोश ब्रोलिन) इनफिनिटी स्टोन्स की खोज में आएगा और उसे छह स्टोन्स चाहिए होंगे ताकि वह और ताकत बन सके. उसे रोकने का काम करेंगे सुपरहीरो.
 
avengers
डॉ. स्ट्रेंज, आयरनमैन और हल्क

Avengers: Infinity War में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस इवान्स, क्रिस हेम्सवर्थ, स्कारलेट योहानसन, मार्क रूफैलो, एंथनी मैकी, जेरेमी रेने, एलिजाबथ ओलसन, पॉल बेटनी, क्रिस प्रैट, बेनेडिक्ट कम्बरबाक, टॉम हॉलैड, चैडविक बोसमैन, जोश ब्रोलिन, डॉन चीडल, सेबस्टियन स्टैन, ग्वायनेथ पाल्त्रो, जो सल्डाना, डेव बतिस्ता, कैरेन जिलियन, ब्रैडले कूपर और विन डीजल नजर आएंगे. हॉलीवुड का कोई ऐसा सुपरस्टार और सुपरहीरो नहीं है जो इस फिल्म में नजर नहीं आएगा. 
 
avengers
कैप्टन अमेरिका और ब्लैक विडो

Avengers: Infinity War को एंथनी और जो रूसो ने डायरेक्ट किया है.

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com