विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2018

Avengers Infinity War Box Office Collection Day 2: दो दिन में 60 करोड़ पार हुई यह सुपरहिरो फिल्म

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, शनिवार को 'एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर' के खाते में 30.50 करोड़ रुपये आए और इसी के साथ हॉलीवुड सुपरहीरो फिल्म ने दो दिनों में 61.80 करोड़ रुपये का शानदार बिजनेस कर लिया है.

Avengers Infinity War Box Office Collection Day 2: दो दिन में 60 करोड़ पार हुई यह सुपरहिरो फिल्म
बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही 'एवेंजर्स इनफिनिटी वार'
नई दिल्ली: Avengers Infinity War ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. भारतीय सिनेमाघरों में 'एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर' का एकतरफा कब्जा हो चुका है. पहले दिन 31.30 करोड़ रुपये की बंपर कमाई करने के बाद फिल्म ने दूसरे दिन भी उम्मीद से कहीं ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, शनिवार को फिल्म के खाते में 30.50 करोड़ रुपये आए और इसी के साथ इस हॉलीवुड सुपरहीरो फिल्म ने दो दिनों में 61.80 करोड़ रुपये का शानदार बिजनेस कर लिया है. फिल्म का ग्रोस कलेक्शन 79.23 करोड़ रुपये रहा है. 

हले दिन 'एवेंजर्स' ने रिकॉर्डतोड़ कमाई करके चौंकाया, 'बागी 2' को पछाड़ा
मालूम हो कि, 'एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर' पहली ऐसी हॉलीवुड फिल्म हैं, जिसने भारतीय बॉक्सऑफिस पर इतनी कमाई की है. यह साल 2018 की सबसे बड़ी फिल्म बनकर उभरी है. इससे पहले टाइगर श्रॉफ की 'बागी 2' ने फर्स्ट डे ग्रैंड ओपनिंग करके चौंकाया था. भारत में रिलीज होने वाली हॉलीवुड फिल्मों के फर्स्ट डे कलेक्शन के मामले में Avengers Infinity War टॉप पर है. 

Avengers: Infinity War Movie Review - खलनायकों के बादशाह के आगे फीके पड़े सुपरहीरो, मस्टवॉच है फिल्मAvengers: Infinity War: दुनिया को बचाने वाले 'स्पाइडर मैन' जब खरीद न पाए बीयर, ली इनकी मदद

फिल्म 'एवेंजर्स : इन्फीनिटी वॉर' भारत में 27 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है. फिल्म में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस हेम्सवर्थ, टॉम हॉलैंड, स्कार्लेट जोहॉनसन, क्रिस प्रैट और जो सैल्डाना अहम रोल निभा रहे हैं.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com