Men's Hockey World Cup 2023: 18 सदस्यीय टीम की घोषणा, हरमनप्रीत कप्तान तो अमित रोहिदास होंगे उपकप्तान

Men's Hockey World Cup 2023: हॉकी इंडिया ने शुक्रवार को 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की जो प्रतिष्ठित एफआईएच ओडिशा हॉकी पुरुष विश्व कप 2023 भुवनेश्वर-राउरकेला में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Men's Hockey Wc: 18 सदस्यीय टीम की हुई घोषणा

Men's Hockey World Cup 2023: इंतजार आखिरकार खत्म हुआ क्योंकि हॉकी इंडिया ने शुक्रवार को 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की जो प्रतिष्ठित एफआईएच ओडिशा हॉकी पुरुष विश्व कप 2023 भुवनेश्वर-राउरकेला में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी. पूल डी में इंग्लैंड, स्पेन और वेल्स के साथ समूहबद्ध भारतीय टीम 13 जनवरी 2023 को राउरकेला में नवनिर्मित बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. ऐस ड्रैगफ्लिकर हरमनप्रीत सिंह को टीम का कप्तान और अमित रोहिदास को उप कप्तान बनाया गया है. SAI सेंटर, बेंगलुरु में दो दिवसीय ट्रायल के बाद रणनीतिक रूप से चुनी गई टीम, जहां 33 खिलाड़ियों का परीक्षण किया गया था, टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है, जो इस आयोजन में भारत के पोडियम पर खड़े होने के इंतजार को खत्म करने के लिए तैयार हैं.


भारत 13 जनवरी को राउरकेला में स्पेन के खिलाफ अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगा और उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ अपना दूसरा पूल डी मैच खेलेगा. वे वेल्स के खिलाफ अपना तीसरा पूल मैच खेलने के लिए भुवनेश्वर जाएंगे. नॉकआउट चरण 22 और 23 जनवरी को क्रॉसओवर मैचों और 25 जनवरी को क्वार्टर फाइनल और 27 जनवरी को सेमीफाइनल के साथ शुरू होगा. ब्रॉन्ज मेडल मैच और फाइनल 29 जनवरी को होगा.


भारतीय टीम इस प्रकार:

गोलकीपर
कृष्ण बहादुर पाठक
श्रीजेश परट्टू रवींद्रन

डिफेंडर
जरमनप्रीत सिंह
सुरेंद्र कुमार
हरमनप्रीत सिंह (कप्तान)
वरुण कुमार
अमित रोहिदास (उपकप्तान)
नीलम संजीप 


मिडफील्डर
मनप्रीत सिंह
हार्दिक सिंह
नीलकांत शर्मा
शमशेर सिंह
विवेक सागर प्रसाद

ये भी पढ़े- 

IPL Auction 2022: मयंक अग्रवाल को पंजाब किंग्स के द्वारा रिलीज़ किये जाने पर क्रिस गेल ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Harsha Richaria ने Pakistan को धमकी, बोलीं 'अगर अब ऐसा कुछ करने का सोचा तो'
Topics mentioned in this article