World Cancer Day 2024: हर साल कैंसर से जाती है लाखों लोगों की जान, जानें कैंसर के लक्षण, कारण और बचाव के तरीके

World Cancer Day 2024: दुनियाभर में कैंसर के बढ़ते खतरे को लेकर लोगों को जागरूक और शिक्षित करने के उद्देश्य से हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
World Cancer Day 2024: स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, समय पर अगर कैंसर का निदान हो जाए तो इसका उपचार संभव है.

World Cancer Day 2024:  आज देश भर में कैंसर दिवस मनाया जा रहा है. हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस (February 4th Cancer Day) मनाया जाता है. कैंसर, वैश्विक स्तर पर तेजी से बढ़ती गंभीर और जानलेवा स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है. जिसके कारण हर साल लाखों लोगों की मौत हो जाती है. आपको बता दें कि मेडिकल क्षेत्र में आधुनिकता और तकनीक विकास के चलते कैंसर अब लाइलाज बीमारी तो नहीं रही है, मगर इसका समय पर पता लगना जरूरी है. दुनियाभर में कैंसर के बढ़ते खतरे को लेकर लोगों को जागरूक और शिक्षित करने के उद्देश्य से हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है.

कैंसर के कारण- Causes Of Cancer:

आनुवांशिकता, पर्यावरणीय, लाइफस्टाइल में गड़बड़ी, रसायनों के अधिक संपर्क के कारण कैंसर होने का जोखिम बढ़ जाता है. महिलाओं में सर्वाइकल और ब्रेस्ट कैंसर जबकि पुरुषों में फेफड़े-प्रोस्टेट और कोलन कैंसर का खतरा सबसे अधिक देखा जाता है. 

कैंसर के लक्षण- Symptoms Of Cancer:

  • थकान
  • वजन कम होना
  • त्वचा का पीला या काला पड़ना
  • निगलने में कठिनाई
  • बुखार
  • भूख में कमी
  • हड्डियों में दर्द
  • खांसी या मूंह से खून आना

ये भी पढ़ें- World Cancer Day 2024: क्यों मनाया जाता है विश्व कैंसर दिवस? जानें इतिहास, महत्व और बचाव के उपाय 

Advertisement

कैंसर बचाव के तरीके- Prevention Of Cancer:

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, समय पर अगर कैंसर का निदान हो जाए तो इसका उपचार और रोगी की जान बचने की संभावना बढ़ जाती है. कैंसर का प्रकार और अवस्था जैसी स्थितियों के आधार पर दवाओं, थेरेपी, सर्जरी के माध्यम से इसका इलाज किया जा सकता है.

Advertisement

बढ़ते Screen Time की वजह से सिरदर्द, पीठ दर्द की शिकायत : Survey

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Punjab के Gurdaspur में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले 03 दुर्दांत अपराधियों को Police ने पकड़ा