विश्व एड्स दिवस 2020: इन 5 तरह के लोगों को हो सकता है एड्स, जानें लक्षण, कारण, उपचार और एड्स से जुड़ी भ्रांतियां

World AIDS Day 2020: अगर एचआईवी का इलाज (Treatment Of HIV) नहीं किया गया तो यह एड्स का रूप ले लेता है. ऐसे में एचआईवी / एड्स के लक्षणों (Symptoms Of HIV/AIDS) को पहचानना जरूरी है. जब एचआईवी द्वारा आक्रमण करने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता क्षय होने लगती है तो इस सुरक्षा कवच के बिना एड्स पीड़ित लोग भयानक बीमारियों से पीड़ित हो सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
World AIDS Day 2020: एचआईवी का इलाज नहीं किया गया तो यह एड्स में बदल जाता है

World AIDS Day 2020: एड्स से बचने के लिए एचआईवी का इलाज कराना जरूरी है. एड्स के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए हर साल 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस (World AIDS Day) मनाया जाता है. एड्स का मतलब है उपार्जित प्रतिरक्षी अपूर्णता सहलक्षण (Acquired Immune Deficiency Syndrome). एड्स रोग एचआईवी मानवीय प्रतिरक्षी अपूर्णता विषाणु (Human Immunodeficiency Virus) से होता है. यह प्राकृतिक प्रतिरोधी क्षमता को कमजोर करता है. एचआईवी शरीर के इम्यून सिस्टम (Immune System) पर आक्रमण करता है, जिससे शरीर को संक्रामक बीमारियों से बचाना मुश्किल हो जाता है. एड्स, एचआईवी के बाद की स्टेज है. अगर एचआईवी का इलाज (Treatment Of HIV) नहीं किया गया तो यह एड्स का रूप ले लेता है. ऐसे में एचआईवी / एड्स के लक्षणों (Symptoms Of HIV/AIDS) को पहचानना जरूरी है.

World AIDS Day 2020: एचआईवी और एड्स में कैसे करें फर्क? यहां जानें दोनों के अलग-अलग लक्षण

जब एचआईवी द्वारा आक्रमण करने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) क्षय होने लगती है तो इस सुरक्षा कवच के बिना एड्स पीड़ित लोग भयानक बीमारियों क्षय रोग और कैंसर आदि से पीड़ित हो सकते हैं. इससे बचाव के लिए एड्स के कारणों (Causes Of AIDS) के बारे में जानना जरूरी है.

एड्स कैसे फैलता है? | How Does Aids Spread

अगर एक सामान्य व्यक्ति एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के वीर्य, योनि स्राव अथवा रक्त के संपर्क में आता है तो उसे एड्स हो सकता है. आमतौर पर लोग एचआईवी पॉजिटिव होने को एड्स समझ लेते हैं, जो कि गलत है. बल्कि एचआईवी पॉजिटिव होने के 8-10 साल के अंदर जब संक्रमित व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता क्षीण हो जाती है, तब उसे घातक रोग घेर लेते हैं और इस स्थिति को एड्स कहते हैं.

Advertisement

क्या है HIV, कब मनाया जाता है विश्व एड्स दिवस? जानें इस साल की थीम और एड्स डे मनाने का उद्देश्य

Advertisement

इन 5 लोगों को हो सकता है एड्स | Causes Of AIDS Or HIV

- एचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन संबंध बनाना 
- खून चढ़ाने के दौरान एचआईवी एफेक्टेड ब्लड का इस्तेमाल 
- एचआईवी से ग्रसित मां से बच्चे में जा सकता है वायरस 
- किसी डॉक्टर द्वारा डिस्पोजेल सिरिंज का इस्तेमाल न करना 
- नाई या टैटू की शॉप पर इंफेक्टेड चीजों के इस्तेमाल से.

World AIDS Day 2020: वर्ल्ड एड्स डे के दिन इसके बारे में जागरुक किया जाता है 

एड्स और एचआईवी के लक्षण क्या हैं? | What Are The Symptoms Of AIDS And HIV

एचआईवी से संक्रमित लोगों में लम्बे समय तक एड्स के कोई लक्षण दिखाई नहीं देते. अधिकतर एड्स के मरीजों को सर्दी, जुकाम या विषाणु बुखार हो जाता है पर इससे एड्स होने का पता नहीं लगाया जा सकता. जब वायरस का संक्रमण शरीर में अधिक हो जाता है, उस समय बीमारी के लक्षण दिखाई देते हैं. एड्स के लक्षण दिखने में आठ से दस साल का समय भी लग सकता है.

Advertisement

सब्जियों को साबूत खाना ज्यादा फायदेमंद है या सब्जियों का जूस पीना? कौन सा है हेल्दी तरीका

  • वजन का काफी हद तक काम हो जाना
  • लगातार खांसी बने रहना
  • बार-बार जुकाम का होना
  • बुखार
  • सिरदर्द
  • थकान
  • शरीर पर निशान बनना (फंगल इन्फेक्शन के कारण)
  • हैजा
  • भोजन से अरुचि
  • लसीकाओं में सूजन
  • निमोनिया

एड्स के बारे में फैली हुई भ्रांतियां | Disseminated Misconceptions About AIDS 

  1. पीड़ित के साथ खाने-पीने से
  2. बर्तनों की साझीदारी से
  3. हाथ मिलाने या गले मिलने से
  4. एक ही टॉयलेट का प्रयोग करने से
  5. मच्छर या अन्य कीड़ों के काटने से
  6. पशुओं के काटने से
  7. खांसी या छींकों से

Constipation: कब्ज से निजात पाने के लिए कारगर हैं ये 5 तरीके, पाचन तंत्र भी होगा मजबूत!

एड्स का उपचार क्या है? | What Is The Treatment Of AIDS

एड्स के उपचार में एंटी रेट्रोवाईरल थेरपी दवाईयों का उपयोग किया जाता है. इन दवाइयों का मुख्य उद्देश्य एचआईवी के प्रभाव को काम करना, शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करना और अवसरवादी रोगों को ठीक करना होता है. समय के साथ-साथ वैज्ञानिक एड्स की नई-नई दवाइयों की खोज कर रहे हैं, लेकिन अभी तक एड्स से बचाव ही एड्स का बेहतर इलाज है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए

इन 7 लो कैलोरी वाले फूड्स को डाइट में शामिल कर तेजी से घटाएं वजन, Body Fat से भी पाएं छुटकारा

एक्टर प्रतीक गांधी ने 58 दिनों में घटाया 10 किलो वजन, बने फिटनेस आइकन, देखें Video

सर्दियों में तुलसी का सेवन करने से मिलते हैं कमाल के फायदे, सर्दी-खांसी और पेट की समस्याओं को रखती है दूर!

दिन में एक बार जरूर खाना चाहिए चावल, कब्ज और थकान दूर करने के साथ मिलतें हैं ये शानदार फायदे

Featured Video Of The Day
Maharashtra Exit Poll: बढ़ा हुआ मतदान और नए एग्ज़िट पोल्स महाराष्ट्र में क्या कर रहे हैं इशारा?