बिना डायबिटीज वाले लोगों का ब्लड शुगर लेवल कितना होना चाहिए? यहां जानें टेस्ट करने का सही तरीका

Normal Blood Sugar Level: बिना डायबिटीज वाले लोगों को भी अपने ब्लड शुगर लेवल को रेगुलर चेक करना चाहिए. हालांकि, ये बड़ी चौकाने वाली बात है कि कई लोगों को आज भी ये नहीं पता है कि शरीर में नॉर्मल शुगर लेवल कितना होना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Normal Blood Sugar Levels: क्या आप जानते हैं सामान्य ब्लड शुगर लेवल कितना होना चाहिए?

Healthy Blood Glucose Range: आज के समय में डायबिटीज एक आम समस्या बन चुकी है. लेकिन, यह जानना भी उतना ही जरूरी है कि बिना डायबिटीज वाले लोगों का ब्लड शुगर लेवल कितना होना चाहिए. या सामान्य ब्लड शुगर लेवल कितना होना चाहिए? आज के समय में बदलते खानपान और लाइफस्टाइल की वजह से डायबिटीज की बीमारी इतनी बढ़ गई है इसे कंट्रोल करना बहुत बड़ा टास्क हो गया है. हालांकि, ये बड़ी चौकाने वाली बात है कि कई लोगों को आज भी ये नहीं पता है कि शरीर में नॉर्मल शुगर लेवल कितना होना चाहिए. सही जानकारी और रेगुलर चेकअप से आप अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रख सकते हैं. यहां हम बता रहे हैं कि आपकी ब्लड शुगर लेवल रेंज क्या है और इस कब डायबिटीज माना जाता है.

सामान्य ब्लड शुगर लेवल कितना होना चाहिए? | What Should The Normal Blood Sugar Level Be?

  • खाली पेट (फास्टिंग ब्लड शुगर): 70-99 mg/dL
  • खाने के दो घंटे बाद (पोस्ट मील ब्लड शुगर): 140 mg/dL से कम

यह रेंज सामान्य मानी जाती है और अगर आप ब्लड शुगर लेवल इससे ज्यादा है तो आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: सोने से पहले घी में काली मिर्च में मिलाकर खाइए, कई रोगों से मिल सकती है निजात

Advertisement

ब्लड शुगर टेस्ट करने का सही तरीका (Right Way To Test Blood Sugar)

फास्टिंग टेस्ट: रातभर बिना कुछ खाए सुबह खाली पेट ब्लड शुगर की जांच करें. यह टेस्ट आपके बेसलाइन शुगर लेवल को मापने में मदद करता है.
पोस्ट मील टेस्ट: खाना खाने के दो घंटे बाद ब्लड शुगर की जांच करें. यह टेस्ट यह जानने में मदद करता है कि आपका शरीर भोजन के बाद शुगर को कैसे प्रोसेस करता है.
ग्लूकोमीटर का उपयोग: घर पर ब्लड शुगर जांचने के लिए ग्लूकोमीटर का उपयोग करें. ध्यान दें कि उपकरण साफ और सही तरीके से कैलिब्रेटेड हो.
सही समय पर जांच: डॉक्टर की सलाह के अनुसार नियमित अंतराल पर ब्लड शुगर की जांच करें.

Advertisement

ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखने के टिप्स (Tips To Control Blood Sugar Level)

बैलेंस डाइट: अपने भोजन में फाइबर, प्रोटीन और कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले फूड्स शामिल करें.
रेगुलर एक्सरसाइज: रोजाना कम से कम 30 मिनट की फिजिकल एक्टिविटी करें.
स्ट्रेस मैनेजमेंट: ध्यान और योग जैसी तकनीकों का अभ्यास करें.
नींद का ध्यान रखें: पर्याप्त और क्वालिटी वाली नींद लें.

Advertisement

यह भी पढ़ें: क्या तिल हाई कोलेस्ट्रॉल को कम कर सकता है? जानें आपको इनका सेवन किस तरह करना है

Advertisement

बिना डायबिटीज वाले लोगों को भी अपने ब्लड शुगर लेवल की नियमित जांच करनी चाहिए. यह न केवल संभावित स्वास्थ्य समस्याओं को रोकने में मदद करता है, बल्कि आपके स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाए रखता है. अगर आपके ब्लड शुगर लेवल में कोई असामान्यता हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

Can Diabetes Be Reversed? क्या पूरी तरह ठीक हो सकती है डायबिटीज, डॉक्टर से जानें

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Pakistan Train Hijack: जारी किया जाफर एक्सप्रैस हाईजैक का वीडियो | Top Headline of the Day