Alzheimer Disease: चिड़चिड़ापन और भूलने की बीमारी अल्जाइमर का हो सकती है संकेत! जानें अल्जाइमर के लक्षण, कारण और इलाज!

Alzheimer Disease: अल्‍जाइमर एक दिमागी बीमारी (Mental Illness) है, जिसमें धीरे-धीरे याद्दाश्त (Memory)और सोचने की शक्ति कम होती जाती है. आप माइंड मैनेजमेंट, हेल्दी लाइफ स्टाइल और नशे से दूरी जैसे एहतियात बरतकर अल्जाइमर और डिमेंशिया (Dementia) से बच सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 27 mins
Alzheimer Disease: अल्‍जाइमर एक दिमागी बीमारी (Mental Illness) है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गुस्सा, चिड़चिड़ापन अल्जाइमर का लक्षण हो सकता है.
इसके लक्षणों में याददाश्त की कमी होना भी शामिल है.
जानें क्या है अल्जाइमर और इसके कारणों के बारे में.

Alzheimer Disease: गुस्सा, चिड़चिड़ापन और धीरे-धीरे रोजमर्रा की छोटी-छोटी चीजें भूलना सभी अल्जाइमर के शुरुआती लक्षण (Early Symptoms Of Alzheimer's) हो सकते हैं. अल्‍जाइमर एक दिमागी बीमारी (Mental Illness) है, जिसमें धीरे-धीरे याद्दाश्त (Memory)और सोचने की शक्ति कम होती जाती है. आप माइंड मैनेजमेंट, हेल्दी लाइफ स्टाइल और नशे से दूरी जैसे एहतियात बरतकर अल्जाइमर और डिमेंशिया (Dementia) से बच सकते हैं. अल्जाइमर डिजीज (Alzheimer Disease) डिमेंशिया का ही एक प्रकार है. अल्जाइमर का इलाज (Treatment Of Alzheimer's) करने से यह पूरी तरह से ठीक नहीं हो सकता, लेकिन मरीज के जीवन को बेहतर बनाया जा सकता है. यह बीमारी अब केवल बूढ़ों तक ही सीमित नहीं रही है. अल्जाइमर अब बच्चों में भी देखा जा रहा है. लाखों लोग हर साल इस बीमारी का शिकार हो रहे हैं. डिमेंशिया की तरह अल्जाइमर्स में भी मरीज को किसी भी वस्तु, व्यक्ति या घटना को याद रखने में परेशानी महसूस होती है और अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में भी दिक्कत महसूस होती है. यहां जानें क्या है अल्जाइमर, इसके लक्षण और बचाव के उपाय...

इन फलों और सब्जियों के बीज फेंकें नहीं बल्कि डाइट में करें शामिल, होंगे ये कमाल के फायदे! कई बीमारियों में फायदेमंद

ये हैं अल्जाइमर के लक्षण | Symptoms Of Alzheimer's

- स्मरण शक्ति में कमी के कारण पीड़ित व्यक्ति कई बातें भूलने लगता है. जैसे- नहाना भूल जाना.
- नाश्ता किया है या नहीं, यह भूल जाना.
- दवा खाई है या नहीं यह भूल जाना.
- घर के लोगों के नाम भूल जाना या याद न रख पाना.

Advertisement

सुबह की ये गलतियां हो सकती हैं खतरनाक, गंभीर बीमारियों का खतरा, ये आदतें बना सकती हैं आपको बीमार! 

Advertisement

- वस्तुओं या जगह का नाम न याद रहना. 
- अपने घर का रास्ता भूल जाना.
- संख्याओं को याद न रखना.
- अपने सामान को रखकर भूल जाना.
- अत्यधिक चिड़चिड़ापन महसूस करना.
- एक ही काम को अनेक बार करना या एक ही बात को बार-बार पूछते रहना.

Advertisement

आपके किचन में है मोटापा घटाने की दवा, 5 चीजें जो तेजी से घटाएंगी आपका वजन!

Alzheimer Disease: अल्जाइमर डिजीज (Alzheimer Disease) डिमेंशिया का ही एक प्रकार है

क्या है अल्जाइमर | What Is Alzheimer's

अल्जाइमर भूलने की बीमारी है. इसके लक्षणों में याददाश्त की कमी होना, निर्णय न ले पाना, बोलने में दिक्कत आना आदि शामिल हैं. ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, आधुनिक जीवनशैली और सिर में चोट लग जाने से इस बीमारी के होने की आशंका बढ़ सकती है. 60 साल की उम्र के आसपास होने वाली इस बीमारी का फिलहाल कोई स्थाई इलाज नहीं है.

Advertisement

दूध और छुहारा एक साथ खाने से होते हैं कई कमाल के फायदे, दुबलेपन, पेट की समस्याओं से मिलेगा छुटकारा!

कई बीमारियां होना भी हो सकता है कारण 

अल्जाइमर के कई कारण होते हैं. इसमें सबसे बड़ा रिस्क ऐसे लोगों को होता है जिन्हें पहले से ही डायबिटीज, हाइपरटेंशन, थायराइड और किसी भी तरह की क्रॉनिक डिजीज हो. इसके अलावा अव्यवस्थित जीवनशैली जैसे शराब, सिगरेट, समय से खाना न खाना, तनाव भी है. इसके अलावा पोषण संबंधित फैक्टर जैसे विटामिन बी की कमी, अकेलापन, मानसिक रूप से किसी बीमारी से ग्रसित होना.

छोटे कद के लोगों को वजन घटाने में नहीं होगी परेशानी, ये 6 टिप्स छोटी हाइट में भी तेजी से घटाएंगे वजन!

अल्जाइमर के कारण | Causes Of Alzheimer's

उम्र बढ़ने के साथ तमाम लोगों में मस्तिष्क की कोशिकाएं सिकुड़ने लगती हैं. नतीजतन न्यूरॉन्स के अंदर कुछ केमिकल्स कम हो जाते हैं और कुछ केमिकल्स ज्यादा हो जाते हैं. अल्जाइमर्स आनुवांशिक कारणों से भी हो सकता है. इसके अलावा हेड इंजरी, वायरल इंफेक्शन और स्ट्रोक में भी अल्जाइमर की स्थिति पैदा हो सकती है.

हाई ब्लड प्रेशर से हैं परेशान तो आज ही छोड़ें ये 5 चीजें, कंट्रोल में रहेगा हाई बीपी!

Alzheimer Disease: इस बीमारी में नाश्ता किया है या नहीं, यह भी याद नहीं रहता है.

अल्जाइमर का इलाज | Treatment Of Alzheimer's

दिमाग की कोशिकाओं में केमिकल्स की मात्रा को संतुलित करने के लिए दवाओं का प्रयोग किया जाता है. दवाओं के सेवन से रोगियों की याददाश्त और उनकी सूझबूझ में सुधार हो सकता है. दवाएं जितनी जल्दी शुरू की जाएं उतना ही फायदेमंद होता है. दवाओं के साथ-साथ रोगियों और उनके परिजनों को काउंसलिंग की भी जरूरत होती है. 

ये 4 योगासन तेजी से वजन घटाने के लिए हैं जबरदस्त उपाय, शेप में लाएंगे बॉडी, पेट की चर्बी होगी कम!

 हल्दी कर सकती है अल्जाइमर के खतरे को कम 

कई शोधों में सामने आया है कि हल्दी से बढ़ती उम्र में मैमोरी को बेहतर करने के साथ ही भूलने की बीमारी अल्जाइमर के खतरे को कम किया जा सकता है. करक्यूमिन हल्दी में पाया जाने वाला एक रासायनिक कंपाउंड है. पूर्व के अध्ययनों में इस कंपाउंड के सूजन रोधी और एंटीआक्सीडेंट गुणों का पता चला था.

और खबरों के लिए क्लिक करें

देसी घी वजन घटाने के साथ पेट की चर्बी कम करने में है कमाल! और भी हैं घी के कई गजब स्वास्थ्य लाभ

इन वजहों से होता है डायबिटीज का खतरा, ब्लड शुगर और डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए ये हैं आसान उपाय

अंडे डायबिटीज और ब्लड शुगर लेवल के लिए हो सकते हैं कमाल, जानें अंडे के और भी कई फायदे

तेजी से वजन घटाने वाली ये चीज बालों को करेगी लंबा, कम होगा बाल झड़ना और डेंड्रफ, जानें कैसे करें इस्‍तेमाल...

ताकत बढ़ाने के नुस्‍खे या दवाओं के फेर में न पड़ें, यौन जीवन को बेहतर बनाने के लिए आहार में शाम‍िल करें ये 8 चीजें...

पाचन, डायबिटीज, ब्लड शुगर लेवल, एसिडिटी, कब्ज के लिए जिम्मेदार है पैंक्रियाज! इन तरीकों से रखें अग्नाशय को हेल्दी

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: घुटनों पर आया पाकिस्तान, Operation Sindoor से भारत ने क्या हासिल किया?