इलेक्ट्रोल पाउडर पीने से शरीर में क्या होता है? जानिए फायदे और नुकसान

Electrol Powder Uses: अगर आप भी इलेक्ट्रोल पाउडर का सेवन करने के बारे में जानना चाहते हैं या इसका सेवन करने पर विचार कर रहे हैं तो यहां हम बता रहे हैं इसके कमाल के फायदे और नुकसानों के बारे में सब कुछ.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Electrol Powder Benefits: इलेक्ट्रोल पाउडर एक सफेद रंग का पाउडर होता है.

Electrol Powder: गर्मी के मौसम में या जब शरीर में पानी की कमी हो जाती है, तब अक्सर डॉक्टर इलेक्ट्रोल पाउडर लेने की सलाह देते हैं. यह पाउडर शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी को पूरा करता है, जिससे थकान, कमजोरी और डिहाइड्रेशन से राहत मिलती है. लेकिन, जहां इसके कई फायदे हैं, वहीं कुछ नुकसान भी हो सकते हैं अगर इसका गलत तरीके से सेवन किया जाए. अगर आप भी इलेक्ट्रोल पाउडर का सेवन करने के बारे में जानना चाहते हैं या इसका सेवन करने पर विचार कर रहे हैं तो यहां हम बता रहे हैं इसके कमाल के फायदे और नुकसानों के बारे में सब कुछ.

इलेक्ट्रोल पाउडर क्या है?

इलेक्ट्रोल पाउडर एक सफेद रंग का पाउडर होता है जो आमतौर पर एक पैकेट में मिलता है. इसे पानी में मिलाकर पीया जाता है. इसमें मुख्य रूप से सोडियम, पोटैशियम, क्लोराइड, ग्लूकोज़ और सिट्रिक एसिड जैसे तत्व होते हैं, जो शरीर में पानी और खनिजों का संतुलन बनाए रखते हैं.

यह भी पढ़ें: सोने से पहले शहद में ये काली चीज मिलाकर खाएं, इन समस्याओं से मिलेगी मुक्ति, फायदे जान नहीं होगा यकीन

Advertisement

इलेक्ट्रोल पाउडर के फायदे (Health of Electrol Powder)

1. डिहाइड्रेशन से बचाता है

जब शरीर में पानी की कमी हो जाती है (जैसे उल्टी, दस्त या ज्यादा पसीना आने से) तो इलेक्ट्रोल पाउडर पीने से शरीर में खोए हुए इलेक्ट्रोलाइट्स की भरपाई होती है.

Advertisement

2. थकान और कमजोरी में राहत

गर्मी, बुखार या शरीर में कमजोरी महसूस होने पर यह ऊर्जा बढ़ाने में मदद करता है. अगर आपको यह लक्षण दिखें तो इस पाउडर का सेवन कर सकते हैं.

Advertisement

3. खेल या व्यायाम के बाद मददगार

जिन लोग खेलते हैं या भारी एक्सरसाइज करते हैं, उन्हें ज्यादा पसीना आता है. ऐसे में इलेक्ट्रोल पाउडर से शरीर का पानी और सोडियम लेवल संतुलित रहता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बॉडी में Vitamin B12 कम हो जाए तो, बस दही में ये एक चीज मिलाकर नाश्ते में कर लें सेवन, नहीं लेनी पड़ेगी दवा

4. तेजी से एनर्जी देता है

इसमें मौजूद ग्लूकोज़ शरीर को जल्दी ऊर्जा देता है, जिससे चक्कर आना या सिर दर्द जैसी समस्याएं कम हो जाती हैं.

5. बुखार या वायरल में सहायक

बुखार या वायरल इंफेक्शन के दौरान शरीर में पानी और मिनरल्स की कमी हो जाती है. इलेक्ट्रोल पाउडर इस कमी को पूरा करता है.

इलेक्ट्रोल पाउडर के नुकसान (Disadvantages of Electrolyte Powder)

1. ज्यादा सेवन से नुकसान

अगर आप बिना जरूरत के रोज इलेक्ट्रोल पाउडर पीते हैं, तो यह शरीर में नमक और शुगर की मात्रा को बढ़ा सकता है.

2. डायबिटीज के मरीजों के लिए हानिकारक

इसमें ग्लूकोज यानी शक्कर होती है, जो डायबिटीज के मरीजों के लिए खतरनाक हो सकती है. इसलिए इसका सेवन सोच-समझकर ही करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: शुगर रोगियों के लिए कमाल है इंसुलिन प्लांट, डायबिटीज लोगों के बीच बहुत पॉपुलर, जानें इस पौधे के फायदे और नुकसान

3. ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है

इसमें सोडियम होता है, जिससे हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को नुकसान हो सकता है. हाई बीपी वालों को इससे बचकर रहना चाहिए.

4. किडनी पर असर डाल सकता है

ज्यादा मात्रा में लेने से किडनी पर जोर पड़ता है और शरीर में पानी जमा हो सकता है. किडनी की समस्या वाले लोगों को इससे बचना चाहिए.

कब और कैसे लें?

  • एक पैकेट इलेक्ट्रोल पाउडर को एक गिलास साफ पानी में घोलें.
  • जरूरत पड़ने पर ही पिएं, जैसे डिहाइड्रेशन, दस्त, उल्टी या ज्यादा पसीना आने पर.
  • डॉक्टर की सलाह से ही रोजाना उपयोग करें.

इलेक्ट्रोल पाउडर एक असरदार और जरूरी चीज है जो शरीर में पानी और जरूरी मिनरल्स की कमी को दूर करता है. लेकिन, इसे समझदारी से और सही मात्रा में ही लेना चाहिए. बेवजह या ज्यादा मात्रा में लेने से फायदे के बजाय नुकसान भी हो सकता है. इसलिए इसका इस्तेमाल सोच-समझकर और जरूरत के समय ही करें.

Watch Video: वजन कम करने का सही तरीका, उम्र के हिसाब से कितना होना चाहिए, डॉक्टर से जानें

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Patna: Hospital में जिस अपराधी पर चली गोली, इलाज के दौरान उसकी मौत | Bihar | Breaking News | Crime