फाइबर के हैं कई फायदे, वजन करता है कम, पेट की समस्याओं में देता है आराम

फाइबर एक तरह का कार्बोहाइड्रेट होता है जिसे शरीर डाइजेस्‍ट नहीं कर सकता. हालांकि जहां अधिकांश कार्बोहाइड्रेट चीनी के कणों में टूट जाते हैं, वहीं फाइबर को चीनी के कणों में तोड़ा नहीं जा सकता.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins

Fiber-rich diet: फाइबर एक तरह का कार्बोहाइड्रेट होता है जिसे शरीर डाइजेस्‍ट नहीं कर सकता. हालांकि जहां अधिकांश कार्बोहाइड्रेट चीनी के कणों में टूट जाते हैं, वहीं फाइबर को चीनी के कणों में तोड़ा नहीं जा सकता. फाइबर कई तरह के स्वास्थ्य लाभ देता है. आइए इनपर नजर डालते हैं. फाइबर बॉडी में शूगर के उपयोग को कंट्रोल करने में मदद करता है, भूख और ब्‍लड शूगर को कंट्रोल रखता है. फाइबर का पर्याप्त सेवन पुरानी बीमारियों के जोखिम को कम करने में मदद कर सकता है. फाइबर से भरपूर डाइट (fiber-rich diet) लेने से कोलेस्ट्रॉल कम करने (lower cholesterol) में मदद मिलती है, आंतों के स्वास्थ्य में सुधार होता है, वजन कम होता है, हार्ट डिजीज का खतरा कम होता है और गुर्दे की पथरी (Kidney stones) और टाइप 2 मधुमेह (Type 2 Diabetes) के विकास के जोखिम से भी कुछ हद तक छुटकारा मिलता है.

हेल्‍दी डाइजेस्टिव सिस्‍टम के लिए कारगर हैं ये 5 जड़ी-बूटियां

फाइबर दो तरह के होते हैं: अघुलनशील फाइबर, जो भोजन को आपके पाचन तंत्र से गुजरने में मदद करता है और जो पानी में घुलता नहीं है. वहीं दूसरी तरह का फाइबर घुलनशील होता है, जो फैट और लो कोलेस्ट्रॉल के लेवल को खत्म करने में मदद करता है और पानी में आसानी से घुल जाता है.

फाइबर युक्त डाइट आपके लिए बेहद आवश्यक है क्योंकि यह पाचन में मददगार होता है और आपको कब्ज, सूजन और इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम जैसी अन्य डाइजेशन से जुड़ी समस्‍याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करता है. फाइबर से भरपूर खाद्य पदार्थ खाने से बवासीर और फैटी लिवर की बीमारी होने का खतरा भी कम होता है. चूंकि फाइबर पेट और आंतों से होकर गुजरता है, यह पानी को अवशोषित करता है और आपको कब्‍ज जैसी समस्‍या में आराम देता है.

Advertisement

Photo Credit: iStock

हालांकि, जो लोग डायबिटीज से परेशान हैं उन्‍हें अपनी डाइट में फाइबर से भरपूर खाने को शामिल जरूर करना चाहिए, क्‍योंकि यह शूगर को अवशोषित करने और ब्‍लड शूगर के लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है.

Advertisement

घटाना चाहते हैं वजन? न रहें भूखा, ये 6 आसान टिप्‍स आएंगे आपके काम

जिन खाद्य पदार्थों में घुलनशील फाइबर होते हैं, वे आपके लिए कई तरह से फायदेमंद होते हैं. ये कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करने में मदद करते हैं. साथ ही, बीन्स, ओट्स, फ्लैक्स सीड और ओट ब्रान जैसे खाद्य पदार्थ जो घुलनशील फाइबर से भरपूर होते हैं, आपके हार्ट को कई तरह से फायदा पहुंचाते हैं.

Advertisement

फाइबर का सबसे इम्‍पॉर्टेंट हेल्‍थ बेनिफिट यह है कि ये वजन घटाने में मदद करता है. हाई फाइबर फूड लेने से आपका पेट लम्‍बे समय तक भरा हुआ रहता है. क्योंकि ये पेट और आंतों में विस्तार करते हैं. यह आपको कम खाने और लंबे समय तक संतुष्ट रहने में मदद करता है. फाइबर से युक्‍त खाद्य पदार्थ भूख को कंट्रोल करने में मदद करते हैं जिससे आप अगले भोजन में ओवरईटिंग से बच जाते हैं. इसके साथ ही फाइबर आपके द्वारा खाए जाने वाले खाद्य पदार्थों से आपकी बॉडी को मिली कैलोरी को अवशोषित करने से रोकने में भी मदद करता है.

Advertisement

क्यों होती है माथे पर खुजली, यहां हैं कारण और बचाव के घरेलू उपाय

Photo Credit: iStock

फाइबर से भरपूर हैं ये खाद्य पदार्थ:

  • आलू
  • जामुन
  • सेब
  • बीन्स और फलियां
  • आम
  • गाजर
  • चिया बीज
  • अलसी का बीज
  • मटर
  • चने
  • सूखा आलूबुखारा
  • क्विन्वा
  • दही
  • एवोकाडो
  • संतरा
  • अनाज
  • ड्राई फ्रुट्स
  • अंजीर
  • पालक
  • सरसों का साग
  • ब्राउन राइस 
  • नारियल
  • ब्रोकली
  • नाशपाती
  • केले
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension पर America से लेकर China के बयान आए सामने, क्या बोले World Leaders
Topics mentioned in this article