Viral Video: सोते हुए मरीज के पास पहुंचा सफेद भूत! मरीज की हालत देख डरे डॉक्टर्स, सीसीटीवी में कैद हुआ पूरा हादसा, लोग बोले...

Viral video: GHOSTS CAUGHT ON CAMERA? सोशल मीडिया पर इस समय एक फनी वीडियो बहुत पसंद किया जा रहा है. वैसे यह वीडियो एक अस्पताल का है, जहां पर मेडिकल स्टाफ को देखकर पेशेंट डर जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए यह सीन देखकर लगता है कि पेशेंट ने पहली बार डॉक्टर को पीपीई किट में देखा होगा.

Viral video: GHOSTS CAUGHT ON CAMERA? हम अक्सर फ्री टाइम में अपने मोबाइल में रील्स देखकर एंजॉय करते हैं, स्क्रॉल करते समय कुछ रील्स ऐसी आ जाती हैं, जिन्हें देखकर हमारी हंसी निकल जाती है. इन फनी रील्स को हम अपने फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर किए बिना नहीं रह पाते, ऐसा ही एक वीडियो इस समय इंटरनेट पर काफी शेयर और पसंद किया जा रहा है. यह वीडियो एक अस्पताल का है जहां पर मरीज घोस्ट को देखकर डर जाते हैं. यूं तो आपको अजीब लगेगा कि यह वीडियो फनी कैसे है, लेकिन जब आप इस वीडियो के बारे में जानेंगे तो आपकी भी हंसी छूट जाएगी.

भूत नहीं ये हैं डॉक्टर

जिस वीडियो के बारे में हम आपसे बात कर रहे हैं वह वीडियो किसी अस्पताल के वार्ड का है, इस वीडियो में आप देख सकते हैं दो पेशेंट अलग-अलग बेड पर लेटे हुए हैं, उनमें से एक पेशेंट जैसे ही मेडिकल स्टाफ को पीपीई किट में देखता है उसकी जोर से चीख निकल जाती है. उसकी चीख सुनकर बाजू में लेटा पेशेंट भी घबरा कर उठ जाता है. चीख से डरा मेडिकल स्टाफ भी उस पेशेंट को कूल डाउन होने का इशारा करता है. सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए यह सीन देखकर लगता है कि पेशेंट ने पहली बार डॉक्टर को पीपीई किट में देखा होगा. है ना ये वीडियो काफी फनी?

इस वीडियो को surgeonatwork नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अभी तक 2.1 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं, इस वीडियो को 1.2 मिलियन टाइम्स शेयर किया गया है.

मजेदार कमेंट्स

इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के बहुत फनी कमेंट्स आ रहे हैं. कोई लिख रहा है कि उसकी कॉन्शसनेस देखिए, वहीं एक व्यक्ति हंसी वाला इमोजी बना कर लिख रहा है कि आई एम डेड. एक अन्य ने लिखा कि पेशेंट की चीज सुनकर डॉक्टर भी डर गया. बता दें कि कोरोना काल में इस खतरनाक वायरस से बचने के लिए डॉक्टर्स पीपीई किट का इस्तेमाल कर रहे थे.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Election Commission On Bihar SIR: Voter List को लेकर चुनाव आयोग की सभी पार्टियों से अपील
Topics mentioned in this article