अमेरिका ने सूअरों में पहली बार की एच5एन1 बर्ड फ्लू की पुष्टि, फैलने से रोकने के लिए फार्म को किया क्वारंटीन

यूएसडीए की राष्ट्रीय पशु चिकित्सा सेवा प्रयोगशालाओं ने मंगलवार को पुष्टि की कि फार्म के पांच सूअरों में से एक एच5एन1 से संक्रमित था, जो संयुक्त राज्य अमेरिका में सूअरों में एच5एन1 का पहला पता लगाना था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
यूएसडीए ने बुधवार को कहा कि भेड़ और बकरियों समेत फार्म के अन्य जानवरों पर निगरानी रखी जा रही है.

अमेरिकी कृषि विभाग (यूएसडीए) ने कहा कि पहली बार अमेरिका में एक सूअर में 'एच5एन1 बर्ड फ्लू' की पुष्टि हुई है. 'एच5एन1 बर्ड फ्लू' वायरस के आगे के प्रसार को रोकने के लिए फार्म को क्वारंटीन कर दिया गया है. यूएसडीए ने बुधवार को कहा कि भेड़ और बकरियों समेत फार्म के अन्य जानवरों पर निगरानी रखी जा रही है. सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, 'ओरेगन कृषि विभाग' ने पिछले शुक्रवार को कहा कि राज्य के एक फार्म में सूअर में एच5एन1 का पहला मामला पाया गया.

यह भी पढ़ें: आपकी सेहत पर चार चांद लगा सकती है सुबह की ये आदतें, क्या आपको पता है स्वस्थ रहने का राज

यूएसडीए की राष्ट्रीय पशु चिकित्सा सेवा प्रयोगशालाओं ने मंगलवार को पुष्टि की कि फार्म के पांच सूअरों में से एक एच5एन1 से संक्रमित था, जो संयुक्त राज्य अमेरिका में सूअरों में एच5एन1 का पहला पता लगाना था.

दरअसल, फार्म एक नॉन कमर्शियल ऑपरेशन्स है और इसे जानवरों को कमर्शियल फूड सप्लाईज के लिए नहीं बनाया गया था. यूएसडीए ने एक बयान में कहा, "इस खोज के परिणाम के बाद राष्ट्र की पोर्क आपूर्ति की सुरक्षा के बारे में कोई चिंता नहीं है."

उन्होंने कहा कि डेयरी गायों को एच5एन1 से बचाने के लिए बनाए गए वैक्सीन कैंडिडेट्स के लिए दो फील्ड सुरक्षा परीक्षणों को मंजूरी दी गई है.

हार्ट हेल्थ का पता लगाने के लिए किस उम्र में कौन से टेस्ट करवाने चाहिए? डॉक्टर से जानिए...

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal के बंगले विवाद को लेकर BJP का प्रदर्शन | BREAKING NEWS