पेशाब के रस्ते निकल जाएगा बढ़ा हुआ यूरिक एसिड, बस सुबह उठते ही अपनाएं ये 3 आदतें

Uric Acid Kam Karne Ke Gharelu Upay: अपनी सुबह की कुछ आदतों में बदलाव करके बढ़े हुए यूरिक एसिड पर काबू पा सकते हैं, वह भी नेचुरल तरीके से. यहां जानें हाई यूरिक एसिड को कम करने के लिए आपको सुबह सबसे पहले क्या करना है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Uric Acid Kam Karne Ke Gharelu Upay: अपने दिन की शुरुआत सही आदतों के साथ करें.

Home Remedies To Reduce High Uric Acid: बढ़ा हुआ यूरिक एसिड शरीर में कई समस्याएं पैदा कर सकता है, जैसे जोड़ों में दर्द, सूजन और गाउट. आजकल खानपान और खराब लाइफस्टाइल की वजह से बहुत से लोगों को हाई यूरिक एसिड की दिक्कत हो सकती है. शरीर में बहुत ज्यादा यूरिक एसिड पैरों, हाथों और शरीर के अलग-अलग जोड़ों में दर्द और सूजन का कारण बन सकता है. इसे कंट्रोल करने के लिए जरूरी है कि आप अपने दिन की शुरुआत सही आदतों के साथ करें. यहां हम तीन आसान और प्रभावी आदतों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें सुबह उठते ही अपनाने से आपके यूरिक एसिड लेवल प्राकृतिक रूप से कम हो सकता है. इन आदतों को यूरिक एसिड कम करने का घरेलू उपाय भी मान सकते हैं. जो यूरिक एसिड को पेशाब के रस्ते बाहर निकालने में मदद करते हैं.

हाई यूरिक एसिड को कम करने के घरेलू उपाय (Uric Acid Kam Karne Ke Gharelu Upay)

1. गुनगुने पानी में नींबू का रस

सुबह उठते ही गुनगुने पानी में नींबू का रस मिलाकर पीना आपके शरीर को डिटॉक्स करने का बेहतरीन उपाय है. नींबू में विटामिन सी और एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं, जो शरीर की सफाई करते हैं. यह यूरिक एसिड को मूत्र के जरिए बाहर निकालने में मदद करता है.

यह भी पढ़ें: 15 दिन तक रोज सोने से पहले 2 लौंग चबाने से जो होगा आप कभी सोच भी नहीं सकते, जानें 10 अद्भुत फायदे

Advertisement

2. सेब का सिरका पानी में मिलाकर पीना

सेब का सिरका शरीर में पीएच बैलेंस को सुधारने और यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में मदद करता है. सुबह 1 गिलास पानी में 1 चम्मच सेब का सिरका मिलाकर सेवन करें. यह प्राकृतिक रूप से यूरिक एसिड को कम करने का एक आसान तरीका है.

Advertisement

3. पपीता या चेरी का सेवन

पपीता और चेरी जैसे फलों का सुबह सेवन करना यूरिक एसिड को कम करने के लिए लाभकारी होता है. पपीता में विटामिन सी होता है, जो यूरिक एसिड को कंट्रोल करता है. चेरी में एंथोसायनिन्स होते हैं, जो सूजन को कम करने और यूरिक एसिड को बाहर निकालने में मदद करते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: गर्मियों में आंखों की जलन को शांत करने के लिए करें बस ये 4 काम, फिर आएगी अच्छी नींद

Advertisement

इन बातों का रखें ख्याल

  • दिनभर में ज्यादा मात्रा में पानी पिएं, जिससे शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकल सकें.
  • बैलेंस और लो-प्यूरीन डाइट अपनाएं, जिससे यूरिक एसिड न बढ़े.

इन सरल आदतों को अपनी सुबह के रूटीन में शामिल करके आप बढ़े हुए यूरिक एसिड को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं. यूरिक एसिड से जुड़ी समस्याओं से बचने के लिए प्राकृतिक उपाय सबसे बेहतर हैं.

Watch Video: सांस लेने से परे फेफड़े करते हैं ये अद्भुत काम जो आप नहीं जानते होंगे

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Supreme Court ने 'महिला खुद जिम्मेदार' वाले फैसले पर जजों को दी नसीहत | Allahabad High Court