Uric Acid को नेचुरली कंट्रोल करने के लिए क्या खाएं और क्या नहीं?

High Uric Acid: क्या आप भी अपने शरीर में बढ़े हुए यूरिक एसिड से हैं परेशान, तो जान लें इसे कंट्रोल करने के लिए क्या खाना चाहिए और क्या नहीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Uric Acid: यूरिक एसिड कैसे कंट्रोल करें.

Uric Acid Control Tips: यूरिक एसिड शरीर में बनने वाला एक अपशिष्ट उत्पाद है जो प्यूरीन के टूटने से बनता है. आज के समय में यूरिक एसिड की समस्या काफी देखी जाती है. शरीर में यूरिक एसिड के बढ़ने से कई समस्याएं परेशान कर सकती हैं. आपको बता दें कि यूरिक एसिड शरीर में बनने वाला एक नेचुरल बायोप्रोडक्ट है जो प्यूरीन को तोड़ता है. अमूमन यूरिक एसिड यूरिन के जरिए शरीर से बाहर निकल जाता है. लेकिन परेशानी तब आती है जब यह शरीर में जमा होने लगता है और बाहर नहीं निकल पाता है. जिस वजह से जोड़ों में दर्द और सूजन जैसी समस्याएं पैदा हो सकती हैं. अगर आप भी अपने शरीर में बढ़े हुए यूरिक एसिड को कंट्रोल करना चाहते हैं, तो जान लें क्या खाएं और क्या नहीं. 

यूरिक एसिड में क्या नहीं खाएं- (Uric Acid Ko Kam Karen ke Liye Kya Nahi Khaye)

1. लाल मीट-

अगर आप शरीर में बढ़े हुए यूरिक एसिड को कम करना चाहते हैं, तो आप लाल मीट ऑर्गन मीट से दूरी बना लें. क्योंकि इनके सेवन से यूरिक एसिड बढ़ सकता है. 

ये भी पढ़ें- क्या वाकई गलत थी हमारे दादा-दादी की डाइट और क्या आपको इसमें अब बदलाव करना चाहिए, डॉक्टर से जानें सब कुछ 

Advertisement

Photo Credit: Pexels

2. सीफूड- 

हाई यूरिक एसिड (High Uric Acid) के कारण गाउट की दिक्कत भी हो जाती है. गाउट होने पर पैर के अंगूठे में सूजन नजर आने लगती है. अगर आप भी ऐसी समस्या से परेशान हैं, तो भूलकर भी सीफूड का सेवन ना करें नहीं तो ये समस्या और बढ़ सकती है.

Advertisement

3. सोयाबीन- 

सोयाबीन को सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि सोयाबीन हाई यूरिक एसिड को बढ़ाने का काम कर सकती है. 

Advertisement

यूरिक एसिड कम करने के लिए क्या खाएं- (Uric Acid Ko Control Karen ke Liye Kya Khaye)

1. चेरी-

चेरी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो यूरिक एसिड को कम करने में मदद कर सकते हैं. इसे आप नाश्ते में या दिन के किसी भी समय खा सकते हैं.

Advertisement

2. ग्रीन टी-

ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो शरीर में सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं. यूरिक एसिड में ग्रीन टी पी सकते हैं.

3. पानी-

अगर आप शरीर में बढ़े हुए यूरिक एसिड को कम करना चाहते हैं, तो ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पानी का सेवन करें. 

महिलाओं के लिए अनचाही प्रेग्नेंसी रोकने का सबसे सही और प्रभावी तरीका क्या है? डॉक्टर से जानिए

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Top Headlines Of The Day: Pahalgam Attack के बाद कश्मीर के 54 रास्तों पर हो रही आतंकियों की तलाश