तुलसी का पौधा अपनी मेडिसिनल प्रोपर्टीज के लिए जाना जाता है. ये सर्दी जुकाम जैसी समस्याओं के इलाज में कारगर साबित है. लेकिन क्या आप जानते है कि तुलसी स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है. तुलसी की पत्तियों का फेस पैक बनाकर आप अपने चेहरे पर अप्लाई कर सकते है. ये फेस पैक आप अपने घर पर ही बना सकते है. यह फेस पैक आपकी स्किन को चमकदार बनाऐंगे और चेहरे पर ग्लो लाने में मदद कर सकते हैं. तो चलिए बिना किसी देरी के आपको इन फेस पैक्स को बनाने की विधि बताते हैं.
स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए तुलसी से बनाएं फेस पैक-
1. तुलसी और शहद का फेस पैक
इसे बनाने के लिए तुलसी की पत्तियों को पीस लें. पीसने के बाद कुछ मात्रा में शहद डालकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर अप्लॉई करें. इसे 15 से 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगे रहने दें और फिर इसे धो लें. इससे चेहरा चमकदार बन सकता है.
2. तुलसी और एलोवेरा फेस पैक
इसे बनाने के लिए भी सेम प्रोसेस है. आपको सबसे पहले तुलसी को पीसना है. पीसने के बाद 2 से 3 बूंदे ऐलोवेरा की उसमें डालना है. इसे चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं और धो लें. इस प्रोसेस को हफ्ते में 2 से 3 बार करें. आप जल्दी ही रिजल्ट अपने चेहरे पर देख सकते हैं.
3. तुलसी और बेसन का फेस पैक
तुलसी की पत्तियों को पीसकर बेसन में मिला दें. आप चाहें तो इसमें गुलाब जल भी मिला दें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर सूखने तक छोड़ दें . जब सूख जाएं तो इसे धो लें. यह एक्ने को दूर करने का बेस्ट उपाय बन सकता है.
4. चंदन पाउडर और तुलसी का फेस पैक
तुलसी की पत्तियों को पीसने के बाद चंदन पाउडर और गुलाब जल मिला दें. आपका फेस पैक बनकर रेडी हो गया है. इसे चेहरे पर लगाएं और साफ पानी से धो लें. इससे आपकी स्किन स्मूद बन सकती है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.