Toothache Home Remedies: दांत-मसूड़ों में दर्द होने पर इन घरेलू उपायों से पाएं राहत, जल्द मिलेगा आराम!

Toothache Home Remedies: दांत दर्द, दांत में कीड़े या दांतों में सड़न से जुड़ी कई ऐसी समस्याएं होती हैं जो आपको परेशान कर देती हैं. इसकी वजह से मसूड़ों में भी दर्द (Pain In Gums) की समस्या रहती है. खराब दांतों का इलाज (Dental Treatment) भी मुश्किल है. क्योंकि एक बार सड़ जाने पर दांत दोबारा खुद को ठीक नहीं कर सकता.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Toothache: दांत और मसूड़ों के दर्द से राहत पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दांतों और मसूड़ों के दर्द से ये घरेलू उपाय दिला सकते हैं राहत.
लहसुन और लौंग हैं दांतों के दर्द के लिए रामबाण!
जानें किन-किन चीजों से दांत दर्द से छुटकारा पाया जा सकता है.

Toothache Home Remedies: दांत दर्द, दांत में कीड़े या दांतों में सड़न से जुड़ी कई ऐसी समस्याएं होती हैं जो आपको परेशान कर देती हैं. इसकी वजह से मसूड़ों में भी दर्द (Pain In Gums) की समस्या रहती है. दांतों का खराब होना (Tooth Decay) एक ऐसी समस्या है जो उम्र देखकर नहीं होती. खराब दांतों का इलाज (Dental Treatment) भी मुश्किल है. क्योंकि एक बार सड़ जाने पर दांत दोबारा खुद को ठीक नहीं कर सकता. क्या कभी आपने सोचा है कि दांत खराब क्यों हो जाते हैं या मसूड़ों से जुडी समस्याएं क्यों पैदा होती हैं. दातों में दर्द (Toothache) और मसूड़ों में सूजन (Swelling In Gums) जैसी समस्या के कई कारण हो सकते हैं. दांत दर्द होने पर आप दवाइयां (Medicines) खाते हैं लेकिन ज्यादा दवाइयों का सेवन भी सेहत के लिए ठीक नहीं होता है.

साथ ही दांत दर्द में कई लोग दर्द को कम करने के लिए दवाई (Medicines To Reduce Tooth Pain) लेते हैं लेकिन जिस वजह से दर्द हो रहा जब तक उसको ठीक न किया जाए तो समस्या कभी भी दुबारा हो सकती हैं. यहां हम बता रहे हैं कि दांत और मसूड़ों के दर्द से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू उपाय...

सर्दियों में हर किसी को क्यों करना चाहिए सरसों के पत्तों का सेवन? यहां हैं 4 दिलचस्प कारण

Advertisement

दांत और मसूड़ों के दर्द से ये घरेलू उपाय दिलाएंगे छुटकारा!

- लहसुन के कई फायदे होते हैं. लहसुन दांत और मसूड़ों के लिए काफी फायदेमंद होता है. लहसुन में कई औषधीय गुण होते हैं. इसे आमतौर पर सर्दी-जुकाम ठीक करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यह मुंह के बैक्टीरिया को खत्म करने में फायदेमंद है. दांत दर्द होने पर लहसुन की एक कली को पील लें और इस पेस्ट को मसूड़े या दांत पर लगाएं.

दुबलेपन को न करें नजरअंदाज, तेजी से वजन बढ़ाने के लिए खाएं ये 6 चीजें, आज से ही करें डाइट में शामिल!

Advertisement
Toothache: दांत के दर्द से राहत पाने के लिए लहसुन का करें उपयोग

- नमक का पानी आपको इनफेक्शन से बचाने में सहायक है. और दांतों के बीच में फंसे खाने को भी निकालने में मदद कर सकता है. नमक का पानी सूजन को खत्म करने में भी फायदेमंद हो सकता है. साथ ही मसूड़ों में मौजूद बैक्टीरिया को मारने में उपयोगी है. गुनगुने पानी में आधा चम्मच नमक मिलाकर उस पानी को कुछ देर मुंह में रखें और कुल्ला कर लें.

सर्दियों में बेहतरीन सुपरफूड घी खाने के हैं कई शानदार फायदे, रोजाना एक चम्मच जरूर खाएं!

- दांत में दर्द से राहत देने के लिए लौंग भी काफी कारगर साबित हो सकती है. 

- चाय भी दांत और मसूड़ों के दर्द से राहत देने में फायदेमंद हो सकती है. चाय में टैनिन नाम का कम्पाउंड होता है जो बैक्टीरिया का खत्म कर सकता है. ऐसे में टी बैग्स भी आपको दांट के दर्द से छुटकारा दिला सकते हैं. टी बैग को गर्म पानी में उबले हुए पानी में डालकर 5 मिनट तक छोड़ दें. इसके बाद इसे निकालें जब थोड़ा ठंडा हो जाए तो उस जगह पर लगाएं जहां दर्द हो रहा है.

अस्वीकरण : यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें. एनडीटीवी इस जानकारी की प्रमाणिकता की जिम्मेदारी नहीं लेता.

Advertisement

हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए

रात को बिस्तर में जाने से पहले पिएं सोंठ वाला दूध, आज से ही शुरू करें सेवन मिलेंगे ये 5 अद्भुत फायदे!

Advertisement

High Blood Pressure: हाई ब्लड प्रेशर को तुरंत काबू में करने के लिए कारगर हैं ये 10 उपाय!

इस सर्दी में आपके किचन में जरूर होने चाहिए ये 5 नेचुरल मॉइश्चराइजर, ड्राई स्किन के लिए हैं रामबाण!

Featured Video Of The Day
Indian Army PC: 'पाकिस्तान के विमान हमारी सीमा में नहीं घुस पाए' | India Pakistan Tension
Topics mentioned in this article