आज और कल कैसा होगा दिल्ली का मौसम, कब होगी बरसात, आप रखें किन बातें का ख्याल

Delhi Weather Today : अगर आप आज कहीं जाने का प्लान कर रहे हैं तो मौसम का सही पूर्वानुमान जानकर आप अपनी आज की रुटीन प्लान कर सकते हैं जिससे आप स्वस्थ और सही समय पर पहुंच सकें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जानें आज का AQI और बारिश को लेकर मौसम विभाग का अपडेट

Delhi Weather Today : आज यानी 1 जनवरी, 2025 को आपके शहर दिल्ली का मौसम कैसा रहने वाला है? क्या तीखी धूप आपको सन ग्लासेस और सन्सक्रीन कैरी करने की तरफ इशारा कर रही? आइए डालते हैं एक नजर दिल्ली के आज के तापमान पर आज का टेम्प्रेचर 21.67 °C है. दिन के मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम और अधिकतम तापमान इस तरह रहेगा न्यूनतम 11.05 °C और अधिकतम 24.52 °C रहेगा. इसके साथ ही ह्यूमिडिटी 21% रहने की संभावना है और हवा की स्पीड 21 किमी/घंटा रहेगी. सूर्योदय सुबह 07:13 बजे हो चुका और सूर्यास्त का समय शाम 05:50 बजे रहेगा. फोरकास्ट के अनुसार 24 जनवरी को हल्की बारिश होने की संभावना बताई गई है.

दिल्ली का मौसम (Delhi Weather)

कल का अपडेट

कल यानी बुधवार, 22 जनवरी, 2025 को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 15.11 °C और अधिकतम तापमान 25.9 °C रहने की संभावना है. कल ह्यूमिडिटी 26% रहने का अनुमान है.

दिल्ली का AQI

आज दिल्ली का AQI 222.0 है, जो खराब माना जाता है. बच्चों और सांस से संबंधी रोगों, जैसे अस्थमा से ग्रस्त लोगों को घर के अंदर ही रहने की सलाह दी जाती है, वहीं अन्य लोगों को भी इस समय आउटडोर एक्टिविटी्स को सीमित ही रखना चाहिए. AQI के बारे में अवेयर रहने से आप अपनी हेल्थ से जुड़े बेहतर फैसले ले सकते हैं और दिन की एक्टिविटी्स की प्लानिंग कर सकते हैं.

Advertisement

घर से निकलते समय ध्यान रखें

-आज के वेदर फोरकास्ट में आसमान साफ रहने की संभावना है. तापमान और मौसम की स्थिति के अनुसार अपने दिन की प्लानिंग करें. 
-आज धूप रहेगी तो घर से निकलने से पहले सनस्क्रीन और धूप के चश्मे पहनना न भूलें, ताकि आप मौसम का पूरा आनंद उठा सकें. 
-साथ ही AQI खराब श्रेणी में आने के कारण आपको अपने नाक और मुंह को मास्क की सहायता से कवर करके रखना होगा.
- ध्यान रहे बार-बार अपने मुंह को अपने हाथों से न छुएं. इससे संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.
-अपनी बॉडी को पूरी तरह हाइजड्रेट रखें.
-इस मौसम में बाहर का खाने से बचें.
- बाहर से आने के बाद अपने कपड़े बदलें और हाथों को अच्छी तरह साबुन से धोएं.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: बजट में सबसे बड़ी टैक्स छूट ने Middle Class का दिल जीत लिया | Income Tax Slab
Topics mentioned in this article