दांत के दर्द से फौरन राहत दिलाने में मदद कर सकती है ये एक चीज, तकलीफ हो जाएगी छूमंतर

Toothache Home Remedies: दांत में होने वाला दर्द कई बार बेहद असहनीय हो जाता है. इस दर्द के पीछे की कई वजह हो सकती हैं. इस दर्द से राहत पाने के लिए आप कुछ घरेलू नुस्खों को आजमा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Toothache Remedies: इन नुस्खों से दूर होगा दांतों का दर्द.

Toothache Home Remedies: दांत में होने वाला दर्द कई बार बेहद असहनीय हो जाता है. इस दर्द के पीछे की कई वजह हो सकती हैं. दांतों की ठीक से साफ-सफाई ना करने की वजह से उनमें सड़न होने लगती है जो दांत दर्द का कारण बन सकती है. वैसे तो इस दर्द से राहत पाने के लिए कई दवाइयां मिलती हैं. लेकिन इससे राहत पाने में आपकी मदद कुछ घरेलू नुस्खे भी कर सकते हैं. ये घरेलू नुस्खे दांतों के दर्द (Toothache) से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकते हैं. आइए जानें ये नुस्खे कौन-कौनसे हैं और अनेक कारणों के चलते होने वाले दांतों के दर्द को दूर करने के लिए इनका इस्तेमाल कैसे किया जाता है. 

दांत दर्द से तुरंत राहत पाने के घरेलू नुस्खे ( Home remedies to get instant relief from toothache)

लौंग का तेल

दांत के दर्द सा राहत दिलाने में लौंग का तेल बेहद उपयोगी माना जाता है. यह दर्द से राहत दिलाने में मदद करता है. दरअसल लौंग में एंटीसेप्टिक और एनाल्जेसिक गुण पाए जाते हैं दांत के दर्द को कम करने में मदद कर सकते हैं. 

लौंग 

अगर आपके पास लौंग का तेल मौजूद नहीं है तो आप लौंग के इस्तेमाल से भी इस दर्द से राहत पा सकते हैं. इसके लिए आप एक लौंग को उस दांत के नीचे दबा कर रख लें जिसमें दर्द हो रहा है. लौंग में पाए जाने वाले तत्व बैक्टीरिया को मारते हैं और संक्रमण को आगे बढ़ने से रोकते हैं.

Advertisement

नमक का पानी 

दांत दर्द में राहत पाने के लिए नमक का पानी भी बेहद फायदेमंद साबित होता है. दर्द होने पर आप गुनगुने पानी में नमक मिलाकर इससे कुल्ला कर सकते हैं. ये दर्द में राहत देता है.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025 | इनकी राजनीति इतनी नीचे गिर चुकी है: Manish Sisodia | NDTV India