भारत में टीबी के इलाज की कवरेज 80 प्रतिशत से ज्यादा, प्रिवेंटिव थेरेपी में हुआ इजाफा : डब्ल्यूएचओ

रिपोर्ट के अनुसार, 2023 में 12.2 लाख लोगों को प्रिवेंटिव थेरेपी दी गई, जबकि 2022 में यह संख्या 10.2 लाख और 2021 में 4.2 लाख थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत उन सात देशों में शामिल है जिनका इलाज कवरेज 80 प्रतिशत से ज्यादा है.

भारत में ट्यूबरक्लोसिस (टीबी) के इलाज का कवरेज दुनिया के 30 सबसे ज्यादा टीबी से पीड़ित देशों में सबसे ऊंचा है. यह हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की रिपोर्ट में सामने आया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत उन सात देशों में शामिल है जिनका इलाज कवरेज 80 प्रतिशत से ज्यादा है. इन देशों में ब्राजील, मोजाम्बिक, पापुआ न्यू गिनी, सिएरा लियोन, युगांडा और जाम्बिया भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: पेट की चर्बी घटाने के लिए घर पर यूं बनाएं डिटॉक्स ड्रिंक रोज सुबह लगातार एक महीने तक पिएं, फिर खुद देखें असर

आईवी संक्रमित लोगों के लिए प्रिवेंटिव थेरेपी में हुआ इजाफा:

भारत में टीबी मरीजों के परिवार के सदस्यों और एचआईवी संक्रमित लोगों के लिए प्रिवेंटिव थेरेपी में भी इजाफा हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार, 2023 में 12.2 लाख लोगों को प्रिवेंटिव थेरेपी दी गई, जबकि 2022 में यह संख्या 10.2 लाख और 2021 में 4.2 लाख थी. टीबी की दवाएं महंगी होती हैं और इलाज में दो साल तक का समय लग सकता है, जो परिवार के खर्चे बढ़ा सकता है, लेकिन सरकार फिलहाल मुफ्त दवाएं प्रदान कर रही है.

दुनिया में टीबी का सबसे ज्यादा भार भारत पर:

रिपोर्ट के अनुसार, इलाज के बाद 89 प्रतिशत सामान्य टीबी के मरीज ठीक हो गए. वहीं, ड्रग में 73 प्रतिशत मरीज और इंटेंसेली ड्रग रेजिस्टेंस मामलों में 69 प्रतिशथ मरीज ठीक हुए. भारत ने 2025 तक टीबी खत्म करने का टारगेट रखा है, जो वैश्विक लक्ष्य से पांच साल पहले है, लेकिन 2023 में भारत में 28 लाख टीबी के मामले दर्ज हुए, जो दुनिया में सबसे ज्यादा है और 26 प्रतिशत वैश्विक टीबी का भार भारत पर है. भारत में टीबी से संबंधित अनुमानित 3.15 लाख मौतें हुई, जो वैश्विक स्तर पर होने वाली मौतों का 29 प्रतिशत है.

यह भी पढ़ें: आपकी सेहत पर चार चांद लगा सकती है सुबह की ये आदतें, क्या आपको पता है स्वस्थ रहने का राज

2023 में टीवी के भारत में 25.2 लाख मामलों की पुष्टि:

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि अनुमानित मामलों और वास्तव में जांच के जरिए पाए गए मामलों के बीच की खाई कम हो रही है. 2023 में भारत में 25.2 लाख मामलों की पुष्टि हुई, जो 2022 में 24.2 लाख थी. वैश्विक स्तर पर डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट में यह पाया गया कि 2023 में टीबी फिर से सबसे घातक संक्रामक बीमारी के रूप में उभरी और इस मामले में इसने कोविड-19 को पीछे छोड़ दिया था.

Advertisement

2023 में लगभग 8.2 मिलियन टीबी के नए मामले सामने आए, जो 2022 में दर्ज 7.5 मिलियन मामलों से ज्यादा हैं.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Election Latest News: “Tejashwi has failed! Tej Pratap said, he set his house on fire for the chair!”