पैरों में और टखनों में रहती है सूजन, इस बीमारी के हैं लक्षण, जानिए यहां

पिंडलियों की मांसपेशियों को 'दूसरा दिल' कहा जाता है, क्योंकि यही खून को पैरों से दिल तक वापस भेजने का काम करती हैं. इन्हें मजबूत बनाने के लिए खास एक्सरसाइज करना जरूरी है, जैसे 'टो राइज' यानी पंजों पर उठना.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
अक्सर लोगों को सोते समय या थोड़ी एक्सरसाइज करने पर पैरों में अचानक से उठने वाली ऐंठन महसूस होती है.

How to know bad Blood circulation flow : हमारा शरीर एक मशीन की तरह काम करता है. इस मशीन का सबसे अहम हिस्सा रक्त है, जो पूरे शरीर में ऑक्सीजन और जरूरी पोषक तत्व पहुंचाता है, जिससे हमारे अंग ठीक से काम करते हैं. अगर खून का बहाव यानी ब्लड सर्कुलेशन धीमा हो जाए या फिर रुक-सा जाए, तो इसका असर शरीर के कई हिस्सों पर नजर आता है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि इसकी शुरुआत अक्सर पैरों से होती है. 

शरीर के बाकी हिस्सों की तुलना में पैर सबसे दूर होते हैं, और वहीं सबसे पहले खराब ब्लड सर्कुलेशन के लक्षण दिखाई देने लगते हैं. कई बार लोग इन संकेतों को मामूली थकान या कमजोरी समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन यही लापरवाही आगे चलकर बड़ी परेशानी बन सकती है. डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, नर्व डैमेज, या फिर आर्टरी ब्लॉकेज जैसी गंभीर समस्याएं भी इसकी वजह हो सकती हैं. अगर समय रहते ध्यान दिया जाए, तो न सिर्फ इन बीमारियों को रोका जा सकता है बल्कि शरीर को फिर से ऊर्जा से भरपूर बनाया जा सकता है.

जब ब्लड सर्कुलेशन ठीक से नहीं होता, तो पैरों और टखनों में सूजन आने लगती है. इस सूजन में दबाने पर स्किन में गड्ढा-सा बन जाता है जो कुछ सेकंड्स तक रहता है. इसे मेडिकल भाषा में एडीमा कहा जाता है. सूजन लंबे समय तक खड़े रहने या बैठे रहने से और भी बढ़ जाती है. इसका सीधा मतलब होता है कि शरीर में फ्लूइड इकट्ठा हो रहा है, जो दिल, किडनी या नसों के कमजोर होने की तरफ इशारा कर सकता है.

यह भी पढ़ें

Premanand Ji Maharaj Health Update: प्रेमानंद महाराज जी को क्या हुआ है? कौन सी बीमारी है जिसमें रोजाना खून साफ करना पड़ता है?

वहीं, अगर आपके पैर हमेशा दूसरों के छूने पर बर्फ जैसे ठंडे लगते हैं, तो यह सामान्य बात नहीं है. इसका मतलब है कि वहां ताजा खून नहीं पहुंच पा रहा. यह सिर्फ सर्दी की वजह से नहीं होता, बल्कि पेरिफेरल आर्टरी डिजीज या थायरॉइड की समस्या भी इसके पीछे हो सकती है. ठंडे पैर खराब ब्लड सर्कुलेशन का एक साफ संकेत होते हैं, जिसे नजरअंदाज करना खतरनाक साबित हो सकता है.

अक्सर लोगों को सोते समय या थोड़ी एक्सरसाइज करने पर पैरों में अचानक से उठने वाली ऐंठन महसूस होती है. यह ऐंठन तेज दर्द के साथ आती है और मांसपेशियों को जैसे जकड़ लेती है. यह इसलिए होता है क्योंकि मांसपेशियों को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाता और वे सिकुड़ने लगती हैं. खासकर पिंडलियों, जांघों या तलवों में यह ऐंठन ज्यादा होती है. इसे हल्के में लेना ठीक नहीं है, क्योंकि यह संकेत देता है कि खून का बहाव सही नहीं है.

Advertisement

इस समस्या से बचने के लिए सबसे पहला उपाय है नियमित व्यायाम. रोजाना सिर्फ 30 मिनट तेज चलना या हल्की दौड़ भी आपके दिल की सेहत को बेहतर बना सकती है. यह ना सिर्फ ब्लड सर्कुलेशन तेज करता है, बल्कि नसों को भी मजबूत करता है.

पिंडलियों की मांसपेशियों को 'दूसरा दिल' कहा जाता है, क्योंकि यही खून को पैरों से दिल तक वापस भेजने का काम करती हैं. इन्हें मजबूत बनाने के लिए खास एक्सरसाइज करना जरूरी है, जैसे 'टो राइज' यानी पंजों पर उठना.

Advertisement

साथ ही, डाइट का भी इसमें बड़ा रोल है. खाने में नमक की मात्रा कम करें, क्योंकि इससे सूजन बढ़ सकती है. ताजे फल, सब्जियां, साबुत अनाज और बेरीज जैसे एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर फूड ब्लड फ्लो को बेहतर बनाते हैं. प्रोसेस्ड और तला-भुना खाना आपकी नसों पर दबाव डाल सकता है, जिससे ब्लड सर्कुलेशन और खराब हो सकता है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव में नामांकन के बाद Tejashwi Yadav का बयान