Sleep Disorders: अगर आपको अक्सर लगता है कि नींद पूरी नहीं हुई, तो हो सकता है इंसोमेनिया! इन 5 टिप्स से पाएं बेहतर नींद

Sleep Disorders: रात के दौरान अच्छी नींद स्वस्थ शरीर के लिए बहुत जरूरी है. अगर आप पूरी नींद नहीं ले पाते हैं या गलत समय पर सोते हैं या फिर टुकड़ों में नींद पूरी करते हैं तो इससे आपको निंद्रा विकार (Sleep Disorder) की समस्या हो सकती है, जिससे नींद के समय में कमी हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 27 mins
Sleep Disorders: रात के दौरान अच्छी नींद स्वस्थ शरीर के लिए बहुत जरूरी है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नींद से जुड़ी सभी बीमारियों में इंसोमेनिया ज्यादातर लोगों में देखी जाती ह
रात के दौरान अच्छी नींद स्वस्थ शरीर के लिए बहुत जरूरी है.
अच्छी नींद के लिए बिस्तर पर जाने से पहले गर्म पानी से नहाएं.

Sleep Disorders Symptoms: रात के दौरान अच्छी नींद स्वस्थ शरीर के लिए बहुत जरूरी है. अगर आप पूरी नींद नहीं ले पाते हैं या गलत समय पर सोते हैं या फिर टुकड़ों में नींद पूरी करते हैं तो इससे आपको निंद्रा विकार (Sleep Disorder) की समस्या हो सकती है, जिससे नींद के समय में कमी हो सकती है. अगर आप सात से नौ घंटे की अच्छी नींद लेते हैं तो न केवल आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) बढ़ती है बल्कि ब्लड प्रेशर (Blood Pressure), हार्मोन भी ठीक रहता है. मुलुंद स्थित फोर्टिस हॉस्पिटल की सलाहकार न्यूरोलॉजिस्टडॉ. रीमा चौधरी कहती हैं, "नींद संबंधी विकार कई तरह के हालातों के प्रभाव के कारण होते हैं, जो नियमित रूप आने वाली अच्छी नींद को प्रभावित करते हैं. यह आजकल एक आम समस्या है, जो साधारण सिरदर्द (Headache) और दिन भर के तनाव से जुड़ी रहती है. जब कोई मरीज सिरदर्द की समस्या से जूझता है तो वह भी एक सामान्य न्यूरोलॉजिकल विकार है, जो 60-70 प्रतिशत तक नींद में खलल से जुड़ा हुआ है."

कमर दर्द का रामबाण इलाज है ये योगासन, पीठ दर्द से राहत पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, जल्द मिलेगा आराम!

ये चार चीजें पेट की गैस का तुरंत इलाज और कब्ज के घरेलू उपचार के लिए हैं कमाल! जानें Acidity में क्या खाना चाहिए?

Advertisement

नींद से जुड़ी ये बीमारियां हैं खतरनाक | What Causes Sleep Disorder?

1. स्लीप एपनोया 

यह नींद से जुड़ा एक गंभीर विकार है, जिसमें खून में ऑक्सीजन की कमी से सांस लेने में परेशानी होती है. इसमें अचानक से सांस रुक जाती है और फिर एकाएक आने लगती है. इससे दिमाग और शरीर के दूसरे हिस्सों में ऑक्सीजन का प्रवाह प्रभावित होता है, जिससे अच्छी नींद लेने में समस्या हो सकती है. खर्राटे लेना, घरघराहट और उठने पर मुंह का सूखा होना इसके सामान्य लक्षण हैं.

Advertisement

वजन कम करने के साथ Blood Sugar Level कंट्रोल करने के लिए करें ये एक काम

Sleep Disorders: स्लिप एपनोया भी नींद से जुड़ा एक विकार है

इन 4 लोगों को नहीं खाने चाहिए बादाम, जानें बादाम के फायदे-नुकसान और एक दिन में कितने बादाम खाने चाहिए

Advertisement

2. रेस्टलेस लंग्स सिंड्रोम

इस विकार में मरीज अक्सर अपने पैरों को हिलाता रहता है. वे जब भी सोने जाते हैं तो उन्हें पैरों में जलन महसूस होती है जिससे उन्हें अच्छी नींद लेने में परेशानी होती है. यह बीमारी अक्सर कई लोगों में देखी जाती है.

Advertisement

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के घर आई नन्ही परी, सरोगेसी से मां बनीं Shilpa Shetty, जानें क्‍या होती है सरोगेसी

3. स्लिप पैरालिसिस 

स्लीप पैरालिसिस एक विकार है जहां एक व्यक्ति जागने और सोते समय हिलने या बोलने में परेशानी महसूस करता है. मरीजों को एक निश्चित दबाव और भय का अनुभव होता है, कई बार इससे पीड़ित लोग सचेतन में होते हैं, लेकिन फिर भी वे हिलने-डुलने में असमर्थ होते हैं.

खाली पेट घी का सेवन करने से घटेगा Body Fat, स्किन होगी सॉफ्ट, मिलेंगे सिल्की बाल! और भी कई फायदे

4. सर्कैडियन रिदम डिसऑर्डर

इस बीमारी में मरीजों का इंटरनल बायोलॉजिकल क्लॉक बाहरी समय के साथ समन्वय नहीं बिठा पाता है. इसमें सोने के समय को लेकर मरीज की दिमागी घड़ी कुछ घंटे पीछे चल रही होती है. जो लोग नाइट सिफ्ट करते हैं, उनके साथ ऐसा अक्सर हो सकता है.

क्‍या डायबिटीज के मरीज खा सकते हैं केला? जानें Blood Sugar Levels पर क्‍या होता है केले का असर...

Sleep Disorders: नींद से जुड़ी सभी बीमारियों में इंसोमेनिया ज्यादातर लोगों में देखी जाती है

5. इंसोमेनिया

नींद से जुड़ी सभी बीमारियों में इंसोमेनिया ज्यादातर लोगों में देखी जाती है. इस तरह के अनिद्रा विकार में मरीजों को नींद आने और नियमित तौर पर पूरी नींद लेने में परेशानी होती है. ऐसे में पूरे दिन उनमें ऊर्जा की कमी नजर आती है. 

त्‍वचा की देखभाल कैसे करता है सेब का सिरका? जानें Skin Care Routine में कैसे शामिल करें घरेलू नुस्‍खे से तैयार टोनर

आपनाएं ये टिप्स आएगी अच्छी नींद

- बिस्तर पर जाने का एक समय निश्चित कर लें और उसे बनाए रखें.
- शाम और रात के समय कॉफी के सेवन से बचें.
- टीवी, कंप्यूटर या मोबाइल पर समय बिताना कम करें, खासकर सोने से पहले.
- प्रतिदिन नियमित रूप से व्यायाम करें.
- रात को नींद आने में दिक्कत होती है तो दोपहर या बीच-बीच में नींद लेने से बचें.
- बिस्तर पर जाने से पहले गर्म पानी से नहाएं. इससे आप रिलैक्स महसूस करेंगे और नींद भी अच्छी आएगी.

इनपुट्स - आईएएनएस

और खबरों के लिए क्लिक करें

शुरू हुई बोर्ड परीक्षाएं, कहीं एग्‍जाम स्ट्रेस तो नहीं! 5 फूड बढ़ाएंगे याददाश्‍त और दूर करेंगे तनाव

हल्दी वाले दूध को और भी फायदेमंद बनाने के सबसे शानदार तरीके, Turmeric Milk से जुडे़ हर सवाल का एक्सपर्ट से जानें जवाब

प्रेगनेंट महिलाओं को कैसे कपड़े पहनने चाहिए, इस यूनिवर्सिटी में आया नया कोर्स, लड़के भी ले सकेंगे एडमिशन

मीठा खाने से नहीं बढ़ता है Blood Sugar Level! तो क्यों होती है डायबिटीज, क्या हैं इसके कारण

बदन दर्द को हल्के में लेना पड़ सकता है भारी, इन नेचुरल तरीकों से पाएं राहत, जानें शरीर में दर्द के कारण!

आसानी से वजन कम करने के लिए रात को सोने से पहले करें ये काम, तेजी से घटेगा Body Fat और पेट की चर्बी! 

30 की उम्र के बाद शरीर में आते हैं कई बदलाव, घेर सकती हैं बीमारियां, इस तरह रखें अपनी सेहत का ख्याल!

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi की स्पीच के बाद क्या बोले दिल्ली के लोग? | PM Modi's Message To Pakistan